7 बजकर 29 मिनट पर संन्यास, मेलबर्न में अंतिम टेस्ट और वानखेड़े में....क्या धोनी के नक्शेकदम पर चले रोहित शर्मा?

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. यह घोषणा उन्होंने उसी समय (शाम 7 बजकर 29 मिनट) पर की, जिस समय एमएस धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. यह संयोग भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए भावुक कर देने वाला है. रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. वर्षों से मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.";

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 8 May 2025 10:59 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके एमएस धोनी के नक्शेकदम पर चलने का संकेत दिया है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपना संन्यास ठीक उसी समय, शाम 7:29 बजे, घोषित किया जिस समय धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. यह संयोग भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए इमोशनल पल बन गया है.

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। वर्षों से मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद." 38 वर्षीय रोहित ने 67 टेस्ट मैचों में 4,301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 14 में से 9 टेस्ट मैच जीते.

धोनी और रोहित ने एक ही जगह पर खेला अपना अंतिम टेस्ट

धोनी और रोहित ने एक ही जगह पर अपना अंतिम घरेलू टेस्ट मैच खेला. दोनों ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना अंतिम घरेलू टेस्ट मैच खेला. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया टेस्ट दोनों के करियर का अंतिम मैच साबित हुआ. 

धोनी के बाद आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले दूसरे कप्तान

रोहित ने हाल ही में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई, जिसमें उन्होंने फाइनल में 76 रन की पारी खेली और 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता. इस उपलब्धि के साथ वे एमएस धोनी के बाद दूसरे भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में यह सम्मान प्राप्त किया.

"रोहित शर्मा भारत के सबसे महान कप्तानों में से एक" 

पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने रोहित की कप्तानी की सराहना करते हुए कहा, "रोहित शर्मा भारत के सबसे महान कप्तानों में से एक हैं." उन्होंने यह भी कहा कि रोहित अब एक नई पीढ़ी की सोच का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है.

वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे रोहित

रोहित शर्मा ने स्पष्ट किया है कि वे वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी ने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी है, और उनके संन्यास के बाद भी उनका प्रभाव लंबे समय तक महसूस किया जाएगा.

Similar News