Ind Vs NZ: रोहित शर्मा ने सरफराज को क्यों दी गाली? वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Rohit Sharma : सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे कप्तान की निराशा का स्वाभाविक परिणाम मानते हैं, जबकि अन्य इसे अनावश्यक गुस्सा कह रहे हैं.;
Rohit Sharma : बेंगलुरु टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मैदान पर अपने ही साथी खिलाड़ी सरफराज खान पर गुस्सा होना एक विवादास्पद घटना बन गई है. भारतीय टीम के लिए यह मैच अब तक निराशाजनक साबित हुआ, और इसी निराशा का असर कप्तान के बर्ताव में भी दिखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 46 रनों पर सिमट गई, जिससे टीम पर भारी दबाव आ गया. ऐसे में मैदान पर जो कुछ हुआ, उसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया.
सरफराज खान पर क्यों भड़के रोहित?
न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और शुरुआत में ही बिना किसी विकेट के 27 रन बना लिए. कीवी टीम के बल्लेबाज आसानी से रन बटोरते नजर आए, जिससे भारतीय टीम के स्कोर से उनका फासला कम होता जा रहा था. इस बीच सरफराज खान से एक बड़ी गलती हो गई. उन्होंने फील्ड पर लापरवाही दिखाई और गेंद फेंकने के बाद अपनी पोजिशन पर देर से लौटे, जिससे न्यूजीलैंड को अतिरिक्त रन मिल गए. पहले से ही दबाव में चल रहे रोहित शर्मा का गुस्सा इस बात पर फूट पड़ा, और उन्होंने सरफराज को जमकर डांट लगाई.
स्टंप माइक में कैद हुई रोहित की गालियां
यह वाकया स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया, और रोहित की नाराजगी के साथ दिए गए अपशब्द भी माइक में कैद हो गए. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, क्रिकेट फैंस इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे. कुछ लोगों का कहना था कि कप्तान का गुस्सा उस समय जायज था, जबकि अन्य ने इसे अनुचित बताया.
बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया. 46 रनों के छोटे स्कोर के कारण टीम पर पहले से ही भारी दबाव था.