ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए किया इमोशनल पोस्ट, किया ये बड़ा वादा
Rishabh Pant : ऋषभ पंत का यह इमोशनल पोस्ट दिखाता है कि खिलाड़ी और टीम के बीच का रिश्ता सिर्फ पेशेवर नहीं, बल्कि भावनात्मक भी होता है. पंत का दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कहना एक युग के अंत जैसा है, लेकिन उनके वादे ने फैंस के दिल में उम्मीद की नई किरण जगा दी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.;
IPL 2025 के ऑक्शन ने खिलाड़ियों और टीमों की स्थिति पूरी तरह बदल दी है. इस बार कई बड़े और छोटे खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों को छोड़कर नई फ्रेंचाइजियों का हिस्सा बन गए हैं. इनमें ऋषभ पंत का नाम सबसे ऊपर है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. इसके बाद ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने 9 साल के लंबे सफर को अलविदा कह दिया.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस के नाम एक भावुक संदेश इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "हाय दिल्ली वालों, मैं आपका अपना ऋषभ पंत." इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि जब वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे, तब वह टीनएजर थे. इन 9 वर्षों में उन्हें टीम और फैंस से जो प्यार और समर्थन मिला, उसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया.
फैंस से किया खास वादा
ऋषभ पंत ने अपने पोस्ट में दिल्ली के फैंस को अलविदा कहते हुए एक बड़ा वादा भी किया. उन्होंने लिखा कि भले ही वह IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन वह मैदान पर उनका मनोरंजन करना जारी रखेंगे. पंत का यह वादा उनके फैंस के लिए खास मायने रखता है.
पंत का दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर
ऋषभ पंत 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बने थे. तब से लेकर IPL 2024 तक वह टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे. उनकी कप्तानी और खेल ने दिल्ली को कई महत्वपूर्ण मुकाबले जिताए. हालांकि, IPL 2025 उनके करियर का वह पहला सीजन होगा, जब वह दिल्ली की बजाय लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे.
नई शुरुआत के लिए तैयार हैं पंत
ऋषभ पंत ने अपने पोस्ट में यह भी स्पष्ट किया कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपने नए सफर को लेकर उत्साहित हैं. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस के प्रति उनकी भावनाएं हमेशा खास रहेंगी.