पर्थ स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ दर्शक, टूट जाएगा 18 साल पुराना रिकॉर्ड
India Vs Australia: ऑप्टस स्टेडियम में दर्शकों की यह संख्या न केवल पर्थ के लिए बल्कि टेस्ट क्रिकेट के प्रति बढ़ती रुचि का भी प्रमाण है. अगर यह आंकड़ा अगले तीन दिनों में उम्मीद के मुताबिक बढ़ता है, तो यह 18 साल पुराने रिकॉर्ड को इतिहास बना देगा.;
India Vs Australia: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच दर्शकों के लिहाज से ऐतिहासिक साबित हो रहा है. शुरुआती दो दिनों में रिकॉर्डतोड़ भीड़ ने स्टेडियम का रुख किया, जिससे यह संभावना प्रबल हो गई है कि इस टेस्ट मैच के दौरान 18 साल पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है.
पहले दिन, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गेंदबाजों का दबदबा दिखा और 17 विकेट गिरे, तब 31,302 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. यह आंकड़ा 2017 एशेज टेस्ट के दौरान ‘वाका’ स्टेडियम में दूसरे दिन के 22,178 दर्शकों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला था. वहीं, दूसरे दिन 32,368 दर्शक ऑप्टस स्टेडियम पहुंचे, जो पर्थ में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी दिन की सबसे अधिक संख्या है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, शुरुआती दो दिनों में कुल 63,670 दर्शक स्टेडियम में उपस्थित रहे. टेस्ट मैच में अभी तीन दिन शेष हैं, और अनुमान है कि कुल दर्शकों की संख्या 1,03,440 का आंकड़ा पार कर सकती है. यह रिकॉर्ड 2006-07 के एशेज टेस्ट के दौरान वाका स्टेडियम में दर्ज हुआ था. इसे तोड़ने के लिए अगले तीन दिनों में 39,771 दर्शकों की जरूरत होगी.
दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. यशस्वी जायसवाल (नाबाद 90) और लोकेश राहुल (नाबाद 62) ने पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत ने अपनी बढ़त को 218 रनों तक पहुंचा दिया. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 67 रनों पर सात विकेट खोने पर मजबूर कर दिया था.