इतिहास रचने से 6 विकेट दूर है रविंद्र जडेजा, जानें कौन कौन सा रिकॉर्ड बनाएंगे जड्डू
Ravindra Jadeja: कल से भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. अगर भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस टेस्ट मैच में खेलते हैं और 6 विकेट ले लेते हैं तो वह 6 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे.;
Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक बार फिर इतिहास रचने के करीब हैं. 19 सितंबर से शुरू हो रही भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जडेजा केवल 6 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन का डबल हासिल कर सकते हैं. इस उपलब्धि को पाने वाले वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव और आर अश्विन के नाम है. जडेजा के पास इस सीरीज में अपनी जगह और भी मजबूत करने का सुनहरा मौका है.
बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट श्रृंखला में भारत प्रबल दावेदार है, जैसा कि आमतौर पर देश में होने वाली किसी भी लाल गेंद की श्रृंखला में होता है, चाहे प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो.बांग्लादेश के बारे में एक बात अनोखी है, जो कि अधिकांश शीर्ष टीमें भारत में टेस्ट मैच खेलते समय नहीं लाती हैं, वह यह है कि उनकी टीम में कई अनुभवी स्पिनर हैं. उनके दोनों शीर्ष स्पिनर - शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज भी सिद्ध ऑलराउंडर हैं, जैसा कि भारत के रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के मामले में है.
जडेजा का अब तक का रिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 72 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 294 विकेट लिए हैं और 3,036 रन बनाए हैं. उनके नाम चार शतक और 20 अर्धशतक भी दर्ज हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 13 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेट लिए हैं. अगर जडेजा यह मील का पत्थर छू लेते हैं तो वे क्रिकेट के इतिहास में केवल दसवें खिलाड़ी होंगे जो 3000 रन और 300 विकेट का डबल हासिल करेंगे.
महान खिलाड़ियों के क्लब में शामिल होंगे जडेजा
जडेजा के लिए यह उपलब्धि खास है क्योंकि इस रिकॉर्ड को अभी तक कपिल देव और आर अश्विन जैसे भारतीय महान खिलाड़ियों ने ही हासिल किया है. कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट और 5,248 रन बनाए थे. आर अश्विन, जो जडेजा के साथ मौजूदा भारतीय टीम के अहम हिस्सा हैं, ने 100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट और 3,309 रन बनाए हैं.
अन्य दिग्गज खिलाड़ियों की सूची
कुल मिलाकर, टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3,000 रन बनाने का डबल सिर्फ़ 10 खिलाड़ियों ने ही हासिल किया है. दो भारतीयों के अलावा, इस मशहूर सूची में दो अंग्रेज़, दो कीवी और ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं. अब सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि क्या रविंद्र जडेजा इस महत्वपूर्ण सीरीज में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर पाएंगे.
दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिन जादूगर शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 708 विकेट लिए और 3,154 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रहा. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैचों में 604 विकेट लिए. उन्होंने 18.03 की औसत से 3,662 रन भी बनाए. इंग्लैंड के एक अन्य दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम ने 102 टेस्ट मैचों में 5,200 रन बनाए और 29 से कम की औसत से 383 विकेट लिए.