जडेजा ने क्लासेन को पछाड़ा, RCB के खिलाफ जड़ा IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का; गेंद स्टेडियम के बाहर
IPL 2025 में रवींद्र जडेजा ने RCB के खिलाफ 109 मीटर का जबरदस्त छक्का जड़कर सीज़न का सबसे लंबा सिक्स लगाया. उन्होंने क्लासेन के 107 मीटर छक्के को पीछे छोड़ दिया. जडेजा ने यह शॉट लुंगी एनगिडी की गेंद पर 17वें ओवर में मारा. उन्होंने मैच में नाबाद 77 रन बनाए और आयुष म्हात्रे के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. हालांकि दमदार कोशिश के बावजूद CSK को अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा.;
Ravindra Jadeja Longest 109m Six: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया. यह छक्का 109 मीटर लंबा था. यह सिक्स 17वें ओवर में लुंगी एनगिडी के ओवर में आया.
एनगिडी ने जडेजा को फुल टॉस गेंद फेंकी, जिसे उन्होंने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर स्टेडियम से बाहर भेज दिया. इससे पहले, हेनरिक क्लासेन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 107 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था.
जडेजा ने 45 गेंद में बनाए नाबाद 77 रन
आरसीबी के खिलाफ खेले गए इस मैच में जडेजा ने 45 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए और युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. म्हात्रे ने 48 गेंदों में 94 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, अंतिम ओवर में CSK को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन यश दयाल की सटीक गेंदबाज़ी और अंतिम गेंद पर शिवम दुबे द्वारा केवल एक रन लेने के कारण टीम 211 रन ही बना सकी. इस तरह RCB ने यह मुकाबला जीत लिया.
IPL 2025 में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- 109 मीटर- रविंद्र जडेजा
- 107 मीटर- हेनरिक क्लासेन
- 106 मीटर- आंद्रे रसेल, अभिषेक शर्मा
- 105 मीटर- फिल साल्ट, ट्रेविस हेड
- 102 मीटर- निकोलस पूरन, अनिकेत वर्मा
- 100 मीटर- टिम डेविड
- 99 मीटर- यशस्वी जायसवाल
आयुष म्हात्रे ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में बटोरे 26 रन
इससे पहले, आयुष म्हात्रे ने पावरप्ले के दौरान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में 26 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने हर एक गेंद को बाउंड्री पार भेजा. भुवी के इस ओवर में म्हात्रे ने 5 चौका और एक छक्का लगाया. यह पारी का चौथा ओवर था.
रोमारियो शेफर्ड ने महज 14 गेंद में जड़ दी फिफ्टी
बता दें कि आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली, जैकब बेथेले और रोमारियो शेफर्ड के शानदार अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. कोहली ने 62 और बेथेल ने 55 बनाए. वहीं, शेफर्ड ने महज 14 गेंद पर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए 53 रन बनाए. उन्होंने खलील अहमद के ओवर में 4 छक्के और 2 चौके लगाते 33 रन बटोरे.