'संजू बस एक सेंचुरी और तुम…', रवि शास्त्री की सलाह से चमके सैमसन, खुद किया खुलासा
Sanju Samson:संजू सैमसन की इस यादगार पारी में जहां उनका आत्मविश्वास नजर आया, वहीं रवि शास्त्री की सलाह ने उनके प्रदर्शन में और निखार ला दिया. यह मैच संजू की बल्लेबाजी क्षमता और टीम के संयम का शानदार उदाहरण है, जिसने भारत को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई.;
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा है. डरबन में खेले गए इस मुकाबले में संजू ने महज 50 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने 202/8 का स्कोर खड़ा कर 61 रनों से जीत हासिल की. दिलचस्प बात यह है कि संजू सैमसन लगातार दो टी20 मैचों में सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक ठोका था.
इस शानदार पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने संजू की जमकर तारीफ की. शास्त्री ने सोशल मीडिया पर संजू की प्रशंसा करते हुए लिखा, "संजू सैमसन स्पेशल."
रवि शास्त्री की सलाह से आया बदलाव
डरबन टी20 के बाद संजू ने खुलासा किया कि रवि शास्त्री की एक सलाह ने उनकी बल्लेबाजी में नई जान फूंक दी थी. बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में संजू ने बताया कि शास्त्री ने उनसे हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले खास बातचीत की थी. उन्होंने कहा, "शास्त्री सर ने मुझसे कहा था, 'संजू, तुम्हें एक बड़ी सेंचुरी की जरूरत है और सब ठीक हो जाएगा.' मुझे खुशी है कि उनकी बात सच साबित हुई और मैं खुद को और अपने समर्थकों को खुश कर सका."
संजू ने यह भी कहा कि उनके दिमाग में यही था कि उन्हें पहली पारी में अधिक से अधिक रन बनाने हैं, क्योंकि साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी भी मजबूत है. डरबन में लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है, इसलिए टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने पर फोकस करना था.
टी20 में तुरंत निर्णय का महत्व
टी20 मैच में तेज फैसले और इंटेंट का महत्व समझाते हुए संजू ने कहा, "टी20 में ज्यादा समय नहीं होता है, इसलिए हर बॉल पर इंटेंट जरूरी है. हम वर्ल्ड चैंपियन हैं, और इस खेल में इंटेंट से ही बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है."
संजू ने इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की भी सराहना की. उन्होंने खास तौर पर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की तारीफ की, जिन्होंने तीन-तीन विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका को सिर्फ 141 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. प्लेयर ऑफ द मैच बने संजू ने कहा, "मिडिल ओवर्स में चक्रवर्ती और बिश्नोई ने साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किलें खड़ी कीं, जिससे हमें जीत हासिल करने में मदद मिली."
वहीं, रवि बिश्नोई ने मैच के बाद बताया कि उनका लक्ष्य था कि वे छोटी बाउंड्री के चलते साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को बाउंड्री से रोकने की कोशिश करें. चक्रवर्ती के साथ मिलकर उन्होंने गेंदबाजी में पार्टनरशिप निभाई, जिससे भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति मिली.