तमीम इकबाल ने किया ऐसा दावा, फिर रवि शास्त्री-हर्षा भोगले ने 'लपेटा'
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने कह दिया कि चेन्नई टेस्ट के दौरान कोहली और मुशफिकुर के बीच नोकझोंक होना तय है।;
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट मैच में विराट कोहली और मुशफिकुर रहीम दोनों के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले दिन कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गए। अगले ही दिन मुशफिकुर भी जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल को कैच दे बैठे। इस बीच कमेंट्री कर रहे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने कह दिया कि चेन्नई टेस्ट के दौरान कोहली और मुशफिकुर के बीच नोकझोंक होना तय है।
रवि शास्त्री ने दाग दिया सवाल
बांग्लादेश की पारी के दौरान जब मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी करने उतरे तो कोहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। इस समय कमेंट्री कर रहे तमीम इकबाल ने कहा कि मुशफिकुर और कोहली के बीच 'इतिहास' रहा है। तमीम इन दोनों के बीच पुरानी प्रतिद्वंदिता को हवा दे रहे थे, तभी रवि शास्त्री ने बीच में आकर बात रोक दी। भारतीय टीम के हेड कोच कर रहे रवि शास्त्री ने तमीम से सवाल दाग दिया।
कमेंट्री बॉक्स में बातचीत कुछ इस प्रकार हुई
तमीम इकबाल: मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी कर रहे हैं और विराट कोहली स्लिप में हैं। अब देखिए, इन पर नजर रखिए। इनका काफी इतिहास रहा है।
रवि शास्त्री: कौन सा इतिहास?
तमीम इकबाल: आप जानते हैं रवि। मैं किस इतिहास के बारे में बात कर रहा हूं।
फिर हर्षा भोगले ने मजाक में कहा- वाह, तमीम अच्छा छोड़ा। मुझे लगता है कि मुशफिकुर का तो सबके साथ थोड़ा-बहुत इतिहास रहा है।
भारत के खिलाफ मुशफिकुर का इतिहास
इंटरनेशनल मैच के दौरान कभी विराट कोहली और मुशफिकुर रहीम की भिड़ंत नहीं देखने को मिली है। हालांकि, भारतीय टीम के खिलाफ 2016 टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने से पहले ही मुशफिकुर रहीम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। अंत में बांग्लादेश वह मुकाबला हार गया। मुशफिकुर को काफी ट्रोल होना पड़ा था। फिर उसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत हारा था तो मुशफिकुर ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था लेकिन फिर डिलीट कर दिया।
भारत-बांग्लादेश मैच का हाल
खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी को 339 रन से आगे बढ़ाया था। टीम इंडिया के हाथों में 4 विकेट थे लेकिन 376 रन तक पहुंचने में उसने अपने सभी विकेट गंवा दिए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर ढेर कर दी। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और आकाश दीप ने 2-2 विकेट हासिल किए। दूसरी ओर दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए और अपनी बढ़त 308 रनों की कर ली। अब खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया की नजर एक बड़े स्कोर पर रहेगी।