पत्नी के फेर में फंसे अश्विन, मैच के बाद लिया इंटरव्यू, Video वायरल
R Ashwin: भारत ने पहले वनडे में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. इस मैच में अश्विन ने कमाल का प्रर्दशन किया है. पहले इनिंग में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और दूसरे में 6 विकेट लेकर बांग्लादेश की खटिया कर दी.;
R Ashwin: रविचंद्रन अश्विन का शानदार प्रदर्शन चेपॉक स्टेडियम में देखने को मिला, जब उन्होंने एक ही मैच में शतक और 6 विकेट लिए. लेकिन इस कमाल के प्रदर्शन के बाद भी अश्विन की पत्नी, प्रीथी, पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थीं. बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, मैच के बाद प्रीथी ने अश्विन का मजेदार इंटरव्यू लिया, जिसमें कुछ दिलचस्प और हंसी-मजाक भरे सवाल थे.
पत्नी के सवालों से घिरे अश्विन
वीडियो की शुरुआत में प्रीथी ने अश्विन से मजाकिया अंदाज में पूछा, "बच्चे जानना चाहते हैं कि आप उन्हें बेटी दिवस पर क्या देंगे?" इस सवाल के जवाब में अश्विन ने कहा, "मैं उन्हें वो गेंद दूंगा जिससे मैंने 5 विकेट लिए थे." लेकिन बेटी ने तुरंत जवाब दिया, "नहीं, ये मुझे नहीं चाहिए." इस मजेदार बातचीत ने वीडियो को और भी दिलचस्प बना दिया.
घरेलू मैदान पर प्रदर्शन करने पर प्रतिक्रिया
प्रीथी ने अश्विन से आगे सवाल किया कि चेपॉक में अपने घरेलू दर्शकों के सामने इस तरह का प्रदर्शन करने पर उन्हें कैसा महसूस हुआ. अश्विन ने जवाब दिया, "पहले दिन सब कुछ बहुत जल्दी हो गया. मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैं यहां बैटिंग करने जाऊंगा और शतक बना लूंगा. काफी समय से मैंने बल्लेबाजी नहीं की थी. लेकिन हर बार जब मैं यहां आता हूं, तो यह मैदान मेरे लिए खास होता है. मुझे नहीं पता कि इस मैदान में क्या है, पर कुछ ऐसी ऊर्जा है जो मुझे हमेशा प्रेरित करती है."
पत्नी की शिकायत पर अश्विन की सफाई
प्रीथी ने एक मजाकिया सवाल किया कि क्या इस प्रदर्शन के बाद अश्विन की ऊर्जा में इज़ाफ़ा हुआ, क्योंकि पहले दिन उनके पास पत्नी के लिए समय नहीं था. इस पर अश्विन ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "पहले दिन मेरी पत्नी लगातार शिकायत कर रही थी कि मैंने उसे देखा ही नहीं. मैं वास्तव में परिवार का ख्याल रखना चाहता हूँ, लेकिन मैच के दौरान ऐसा करना मुश्किल होता है. हालांकि, मैं कोशिश करता हूं क्योंकि बच्चे हमेशा मुझसे पूछते हैं कि मैंने उन्हें हाय क्यों नहीं कहा."
प्रीथी ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मैं हमेशा हाय कहने की शिकायत नहीं करती, लेकिन जब मैं पूरे दिन बैठी रहती हूं और तुम राज को हाथ हिलाते हुए देखते हो, तो मुझे लगता है जैसे मैंने दो दिनों में कुछ खास नहीं किया."
एक परफेक्ट संडे
प्रीथी ने आखिर में अश्विन को उनके शतक और 5 विकेट की बधाई दी और कहा, "बच्चों ने यहां बहुत अच्छा समय बिताया. मौसम भी बढ़िया था और यह एक परफेक्ट संडे था." अश्विन ने इसका जवाब देते हुए कहा, "धन्यवाद, तुम्हारे आने से मुझे हमेशा अच्छा भाग्य मिलता है."