IND vs SA: अभिषेक शर्मा की बैटिंग पर उठने लगे सवाल, पूर्व क्रिकेटर बोले बन चुके हैं कैदी

Abhishek Sharma: अब देखने वाली बात यह होगी कि इस सीरीज के शेष मैचों में क्या अभिषेक अपनी खोई फॉर्म को वापस पा सकेंगे या नहीं.;

Abhishek Sharma

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में पहला मुकाबला 61 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में संजू सैमसन ने शानदार शतक (107 रन) लगाकर टीम को 202/8 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, उनके साथ ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. केवल 8 गेंदों में 7 रन बनाने के बाद अभिषेक चौथे ओवर में गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर आउट हो गए.

अभिषेक शर्मा, जो अपने ताबड़तोड़ अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. नौ टी20 मैचों में 20.75 की औसत से सिर्फ 166 रन बनाने के कारण उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस स्थिति पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अभिषेक के खेल पर चिंता व्यक्त की है. आकाश का कहना है कि अभिषेक अपनी खुद की बनाई हुई आक्रामक बल्लेबाज की छवि में फंस गए हैं, जिससे वे उबर नहीं पा रहे.

गर्दिश में अभिषेक के सितारे

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "यह दो ओपनर्स की कहानी है. एक तरफ संजू सैमसन हैं, जिनका फॉर्म शिखर पर है, वहीं दूसरी ओर अभिषेक शर्मा हैं, जिनके सितारे गर्दिश में हैं. जब उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया था, तो उन्हें एक उभरता हुआ सितारा माना गया था, लेकिन तब से उनका प्रदर्शन गिरता गया है. उनके खेल का तरीका अब एक तरह की कैद में बदल गया है. ऐसा लगता है कि वे अपनी ही रेप्यूटेशन के कैदी बन चुके हैं."

हालांकि, आकाश चोपड़ा को उम्मीद है कि अभिषेक को इस सीरीज में बाकी तीन मैचों में भी मौका मिलेगा. उन्होंने चेताया कि अगर अभिषेक खुद को साबित नहीं कर पाए तो चयनकर्ताओं के लिए उन्हें टीम में बनाए रखना मुश्किल हो सकता है. आकाश ने कहा, "उन्हें बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, वरना सवाल उठेंगे कि कितनी देर तक उनके साथ बने रहना चाहिए. हर मुकाबले के साथ अवसर कम होते जा रहे हैं."

अभिषेक ने पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था. अपने दूसरे टी20 मैच में 61 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली, जिससे उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. लेकिन उस पारी के बाद से वे कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. उनके लगातार खराब प्रदर्शन ने उनके स्थान को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.


Similar News