2007 का T20 World Cup जीतने वाली टीम के सदस्य के खिलाफ पुलिस ने क्यों जारी किया अरेस्ट वारंट?

Robin Uthappa Arrest Warrant: पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. उथप्पा 2007 में टी-20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं. वे दो आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे. उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट क्यों जारी किया गया है, आइए जानते हैं...;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 21 Dec 2024 2:39 PM IST

Robin Uthappa Arrest Warrant: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने भविष्य निधि यानी पीएफ में 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. हालांकि, वे एक काम करने से गिरफ्तारी से बच सकते हैं.

दरअसल, उथप्पा की कंपनी सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड (Centaurus Lifestyle Brands Pvt Ltd) ने कर्मचारियों की सैलरी से काटे गए रुपयों को उनके पीएफ खातों में जमा नहीं किया. यह रकम करीब 24 लाख रुपये है. अगर उथप्पा 24 लाख रुपये 27 दिसंबर तक पीएफ अकाउंट में जमा नहीं कर सकते तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्षेत्रीय आयुक्त शदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया अरेस्ट वारंट

उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट क्षेत्रीय आयुक्त शदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है. उन्होंने 4 दिसंबर को पत्र लिखकर पुलकेशीनगर पुलिस को पीएफ की राशि जमा न करने पर उथप्पा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

हालांकि, पत्र को पीएफ कार्यालय को वापस कर दिया गया है. कहा गया है कि उथप्पा अब अपने पिछले पते पर नहीं रहते हैं. उनके नए ठिकाने का पता लगाने के लिए अधिकारी जुटे हैं, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके और कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित किया जा सके.

भारत के लिए खेले  46 वनडे और 13 टी-20

रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 934 और टी-20 में 249 रन बनाए हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी में 9446 और लिस्ट ए में 6534 रन बनाए हैं. वे उस भारतीय टीम के सदस्य भी रहे, जिसने 2007 में टी-20 वर्ल्डकप जीता था. उस दौरान उथप्पा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज थे.

उथप्पा 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स और 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स का भी हिस्सा थे, जब इन टीमों ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. उथप्पा ने आईपीएल के शुरुआती 15 सीजन में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. वे 6 टीमों की तरफ से खेले, जिसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स, पुणे वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल हैं. उन्होंने IPL में 205 मैचों में 4952 रन बनाए.

Similar News