1 मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने ली बाबर आजम की पोजीशन, पाक ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

Pakistan Vs England: पाकिस्तान टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बड़े बदलाव किए हैं, जिनसे उन्हें सीरीज में वापसी की उम्मीद है. बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना एक बड़ा फैसला था.;

babar azam

Pakistan Vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पहले मैच में करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई अहम बदलाव किए हैं, जिससे टीम की रणनीति और प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. खास बात यह है कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की जगह एक नए खिलाड़ी को मौका दिया गया है. यह बदलाव टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

पहले टेस्ट में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम मैनेजमेंट पर काफी दबाव आ गया था. टीम में कई बदलाव किए जाने की उम्मीद जताई जा रही थी, जो कि अब दूसरे टेस्ट से पहले आधिकारिक रूप से कर दिए गए हैं. टीम ने अपनी हार से सीखते हुए सीरीज में वापसी करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं.

बाबर आजम की जगह कामरान गुलाम

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपनी नई प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. सबसे बड़ा बदलाव बाबर आजम की जगह कामरान गुलाम का टीम में शामिल होना है. कामरान गुलाम ने अभी तक पाकिस्तान के लिए केवल 1 वनडे मैच खेला है और यह उनका टेस्ट डेब्यू होगा. बाबर आजम को टीम से बाहर करने का फैसला चौंकाने वाला था, क्योंकि वह पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने इस फैसले को सीरीज में सुधार के लिए लिया है.

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 (दूसरा टेस्ट)

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 इस प्रकार है: सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान,जाहिद मेहमूद

Similar News