चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आमने सामने PCB और BCCI, इंडिया के सामने झुकने को तैयार नहीं पाक, दी नसीहत
अभी भी BCCI और PCB के बीच वार्ता की गुंजाइश है, परन्तु दोनों बोर्ड्स के बीच मतभेद जारी हैं. पाकिस्तान भारत के आगे झुकने को तैयार नहीं है और BCCI सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे पर सशंकित है.;
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सहमति अब तक नहीं बन पाई है. कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों बोर्ड्स के बीच "हाइब्रिड मॉडल" पर सहमति बन चुकी है, जिससे भारतीय टीम की सुरक्षा के लिहाज से कुछ प्रबंध किए जा सकें. परंतु, PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने स्पष्ट किया कि बीसीसीआई से इस तरह की किसी सहमति का संकेत नहीं मिला है और उन्हें भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है.
PCB का सख्त रुख, नहीं मिल रही BCCI की सहमति
बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा था कि भारत ने आधिकारिक रूप से PCB को सूचित कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके जवाब में मोहसिन नकवी ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात का खंडन किया. नकवी ने कहा कि न तो 'हाइब्रिड मॉडल' पर कोई आधिकारिक बातचीत हुई है और न ही PCB इस पर चर्चा करने को तैयार है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षों में PCB का रवैया सहयोगात्मक रहा है, लेकिन यह उम्मीद करना कि PCB हमेशा इसी तरह झुकता रहेगा, सही नहीं है.
PCB की प्रतीक्षा में टीम इंडिया का निर्णय
नकवी ने यह भी कहा कि यदि PCB को भारत से लिखित में कोई प्रस्ताव मिलता है, तो वह इसे पाकिस्तान सरकार के समक्ष रखेंगे और सरकार के फैसले का पालन करेंगे. इसके पूर्व PCB ने BCCI को एक प्रस्ताव दिया था, जिसमें भारत के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ में अपना बेस बनाने की सुविधा दी गई थी. इस मॉडल के तहत भारतीय टीम मैच के दिन पाकिस्तान जाकर मुकाबला खेल सकती थी और अगले दिन वापस लौट सकती थी, परंतु BCCI ने इसे ठुकरा दिया.
पाकिस्तान में टूर्नामेंट का आयोजन और संभावित चुनौतियाँ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है, जो कई सालों बाद पाकिस्तान में होने वाला एक बड़ा टूर्नामेंट होगा. PCB इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए अपने क्रिकेट स्टेडियमों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार उन्नत कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से क्रिकेट सीरीज का आयोजन पिछले एक दशक से संभव नहीं हो पाया है. आखिरी बार भारतीय टीम ने 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसके बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.