पिट गया वेस्टइंडीज का धाकड़ गेंदबाज, एक ही ओवर में लगे 6 चौके

Shamar Joseph: शानदार प्रदर्शन के लिए पथुम निसांका को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया और मैच में श्रीलंका का पलड़ा भारी कर दिया. निसांका की पारी में न सिर्फ छक्कों की बरसात हुई, बल्कि उनकी समझदारी भरी बैटिंग ने भी उन्हें खास बनाया.;

Shamar Joseph

Shamar Joseph: क्रिकेट के मैदान पर एक ओवर में छह चौके लगने का कारनामा देखना हमेशा ही रोमांचक होता है, और ऐसा ही कुछ हाल ही में हुए श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मैच में देखने को मिला. वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज शमर जोसेफ की गेंदबाजी श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका के सामने बेबस नजर आई, जब उन्होंने एक ही ओवर में लगातार चौके जड़ दिए और वेस्टइंडीज के खेमे में खलबली मचा दी.

पथुम निसांका का धमाकेदार प्रहार

यह मैच मंगलवार को खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 73 रनों से हराया. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका ने 49 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उनके आक्रामक अंदाज का शिकार बने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ, जिनके एक ओवर में निसांका ने 6 लगातार चौके मारे.


एक ही ओवर में बने 36 रन

यह वाकया मैच के 16वें ओवर में हुआ, जब श्रीलंका का स्कोर 110 के करीब था. पथुम निसांका ने शमर जोसेफ के ओवर की पहली ही गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ दिया. इसके बाद, दूसरी गेंद पर भी उन्होंने लम्बा छक्का लगाया. तीसरी गेंद पर भी निसांका ने बिना कोई गलती किए गेंद को सीधे बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. शमर जोसेफ दबाव में आ चुके थे, और चौथी गेंद भी वही हश्र लेकर आई. लगातार चार चौके खाने के बाद शमर की हिम्मत जवाब दे चुकी थी, लेकिन निसांका ने रुकने का नाम नहीं लिया. पाँचवीं और छठी गेंद पर भी चौके जड़ते हुए निसांका ने इतिहास रच दिया और शमर जोसेफ के ओवर में कुल 36 रन बनाकर श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

वेस्टइंडीज की हार और श्रीलंका की जीत

इस धमाकेदार ओवर के बाद वेस्टइंडीज की टीम पर दबाव और बढ़ गया. 162 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 89 रनों पर ढेर हो गई. श्रीलंका ने यह मुकाबला 73 रनों के बड़े अंतर से जीता. वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और श्रीलंका के गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.

Similar News