पाकिस्तान की गजब बेइज्जती, PSL का मैच देखने पहुंचा दर्शक मोबाइल पर देख रहा था IPL; वीडियो वायरल
पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें PSL का मैच देखने पहुंचा दर्शक मोबाइल पर IPL देख रहा था. इससे दोनों टी-20 लीगों की तुलना होने लगी है. कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा था कि फैन्स उस टूर्नामेंट को देखते हैं, जिसमें मनोरंजन के साथ अच्छा क्रिकेट होता है. सैम बिलिंग्स ने भी कहा कि आईपीएल की बाद दुनिया की अन्य लीगें आती हैं.;
IPL match watched during PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच देखने पहुंचा एक दर्शक अपने मोबाइल फोन पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच देख रहा था, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना दोनों प्रमुख टी20 लीगों के बीच लोकप्रियता की प्रतिस्पर्धा को फिर से उभारने का कारण बनी है.
इस वीडियो में देखा गया कि एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक PSL मैच के दौरान अपने फोन पर IPL मैच देख रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. यह दृश्य क्रिकेट प्रेमियों के बीच दोनों लीगों की तुलना और उनके आकर्षण के बारे में नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है.
'फैन्स उस टूर्नामेंट को देखते हैं, जिसमें मनोरंजन के साथ अच्छा क्रिकेट होता है'
यह घटना पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हसन अली के उस बयान के बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने PSL की गुणवत्ता में सुधार होने पर दर्शकों का ध्यान IPL से हटकर PSL की ओर आकर्षित होने की संभावना जताई थी. अली ने कहा था कि फैन्स उस टूर्नामेंट को देखते हैं, जिसमें मनोरंजन के साथ अच्छा क्रिकेट होता है. अगर हम पीएसएल में अच्छा खेलते हैं तो दर्शक हमें देखने के लिए आईपीएल छोड़ देंगे.
'IPL के बाद आती हैं अन्य सभी प्रतियोगिताएं'
इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स, जो वर्तमान में PSL में खेल रहे हैं और IPL का अनुभव भी रखते हैं, ने दोनों लीगों की तुलना करते हुए कहा, "IPL दुनिया की प्रमुख प्रतियोगिता है; अन्य सभी प्रतियोगिताएं इसके बाद आती हैं. PSL 2025 सीज़न में अब तक नौ मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अब तक अपराजित रहते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है.