'BGT में इंडिया को हराना ही है हमारा लक्ष्य', पैट कमिंस तोड़ना चाहते हैं टीम इंडिया का गुरूर
Ind VS Aus:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की यह रोमांचक सीरीज 2024 के नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी और जनवरी 2025 तक चलेगी. कमिंस और उनकी टीम इस बार इतिहास रचने की कोशिश में हैं और भारत के खिलाफ सीरीज जीतकर एक लंबे इंतजार को खत्म करना चाहते हैं.;
India vs Australia : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का क्रिकेट करियर तमाम उपलब्धियों से भरा हुआ है. वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में आईसीसी टूर्नामेंट्स के विजेता बन चुके हैं और प्रतिष्ठित एशेज सीरीज सहित कई द्विपक्षीय सीरीज में भी जीत हासिल कर चुके हैं. हालांकि, उनके करियर में एक कमी अभी भी उन्हें खलती है—भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का सपना अब तक अधूरा है. यही वह एक उपलब्धि है, जिसे पाने की महत्वाकांक्षा कमिंस के मन में है. आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमिंस की कोशिश भारत को हराकर यह सपना पूरा करने की होगी.
कमिंस का कहना है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना आसान नहीं है, खासकर तब जब पिछले 10 सालों से ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. इस बार, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सिलसिले को अपने घर पर तोड़ने की ठान चुकी है. कमिंस ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि यह उनके करियर की बड़ी महत्वाकांक्षा है, और घरेलू धरती पर भारत को हराना उनके लिए खास मायने रखता है. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक हमसे घर पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं, और इसी कारण यह हमारे लिए एक बड़ा अवसर है."
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी, खासकर पिछले दो बार से टीम इंडिया ने उन्हें उनकी ही धरती पर हराया है. कमिंस का मानना है कि उनकी टीम फिलहाल अच्छे फॉर्म में है और इस बार उनके पास पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने का मौका है. उन्होंने कहा, "हमारे पास इस बार शानदार टीम है, और हमें इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने से कोई नहीं रोक सकता. भारत के खिलाफ खेलना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन इस बार हम किसी भी दबाव में नहीं आएंगे."
कमिंस ने माना कि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना कभी आसान नहीं होता, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार पूरे आत्मविश्वास के साथ सीरीज में उतरने वाली है. उनका कहना है कि दबाव किसी भी टीम पर हो, वह टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाता है, और इस दबाव के माहौल में खुद को स्थिर रखना ही असली चुनौती होगी. कमिंस और उनकी टीम ने इस सीरीज के लिए खास तैयारियां की हैं, और उनका मुख्य उद्देश्य भारतीय टीम की धार को कमजोर करना और उन्हें शांत रखना होगा.