इन 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को IPL मेगा ऑक्शन में कोई नहीं खरीदेगा, जा सकते हैं अनसोल्ड
IPL mega auction: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जहां कुछ खिलाड़ी ऊंची कीमत पर बिक सकते हैं, वहीं एलेक्स कैरी, एडम जम्पा और स्टीव स्मिथ जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खरीदार मिलना मुश्किल हो सकता है. भारतीय परिस्थितियों में इनका प्रदर्शन और हालिया फॉर्म उनके खिलाफ जा सकता है. अब देखना होगा कि ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहते हैं या किसी टीम का हिस्सा बन पाते हैं.;
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन करीब आ रहा है, और फैंस इस हाई-वोल्टेज इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 24 और 25 नवंबर को होने वाले इस ऑक्शन में देश-विदेश के 574 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी इस नीलामी में बड़े स्तर पर हिस्सा लेंगे, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को निराशा झेलनी पड़ सकती है. यहां हम बात करेंगे उन 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की, जिन्हें मेगा ऑक्शन में खरीदार मिलना मुश्किल है.
1. एलेक्स कैरी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बिग बैश लीग (BBL) के जरिए अपनी पहचान बनाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह पक्की की. उन्होंने IPL में भी कदम रखा, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. कैरी भारतीय पिचों पर संघर्ष करते नजर आए और उनकी बल्लेबाजी का असर IPL में कभी खास दिखाई नहीं दिया. इस बार भी वे मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे, लेकिन टीमें उन्हें खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा सकती हैं.
2. एडम जम्पा
एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनकी बड़ी भूमिका रही है. जम्पा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मैचों में अपनी फिरकी का जादू दिखाया है. हालांकि, IPL में उनका प्रदर्शन कभी प्रभावशाली नहीं रहा. पिछले कुछ सीजन में वे लीग का हिस्सा भी नहीं थे, जिससे उनका प्रभाव और कम हो गया. मेगा ऑक्शन में जम्पा के नाम पर बोली लगने की संभावना काफी कम दिखाई दे रही है.
3. स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ, जिन्हें एक समय IPL के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिना जाता था, पिछले कुछ सालों में इस लीग में अपनी चमक खो चुके हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने IPL में न केवल शानदार पारियां खेली हैं, बल्कि कप्तानी भी की है. हालांकि, पिछले सीजन में उन्होंने IPL से दूरी बनाई थी. स्मिथ के धीमे स्ट्राइक रेट और हालिया फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार मेगा ऑक्शन में टीमें उन्हें नजरअंदाज कर सकती हैं.