इंडिया की वजह से न्यूजीलैंड ने जीता विश्व कप, कप्तान सोफी डिवाइन ने बताई वजह

New Zealand : डिवाइन ने आगे कहा कि भारत के खिलाफ उस मैच ने न केवल उन्हें जीत की दिशा दिखाई, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि उनकी टीम में विश्व कप जीतने की पूरी क्षमता है.;

New Zealand Women Cricket Team

New Zealand : न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार ICC महिला टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. इस खिताबी जीत की खास बात यह थी कि टूर्नामेंट से पहले कोई भी उन्हें दावेदार नहीं मान रहा था. वजह साफ थी, न्यूजीलैंड की टीम लगातार 10 मैच हार चुकी थी और 2023 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में फाइनल में न्यूजीलैंड का साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनना किसी चमत्कार से कम नहीं था.

इस ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भारत के खिलाफ खेले गए मैच को एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिवाइन ने कहा, "किसी एक खास पल या मैच को चुनना मुश्किल है, लेकिन भारत के खिलाफ खेले गए मैच ने हमारी टीम के लिए लय तय कर दी. दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप के बाद से यह हमारी सबसे शानदार परफॉर्मेंस थी. सबकुछ बिल्कुल सही हुआ और इसने हमारी टीम में विश्वास और आत्मविश्वास भर दिया."

'भारत की वजह से विश्व कप जीतने में मिली मदद'

डिवाइन ने आगे बताया कि भारत के खिलाफ मैच ने टीम को न केवल जीत की दिशा दिखाई, बल्कि यह भी समझाया कि वे टूर्नामेंट जीतने की काबिलियत रखते हैं.

डिवाइन ने कहा, "यह हमारे लिए एक बड़ा पल था और इसने हमारे सफर को मजबूती दी. पर्दे के पीछे की मेहनत को कोई नहीं देखता, लेकिन टीम ने उस मैच से लय पकड़ ली थी. भारत के खिलाफ मिली जीत ने हमारे लिए टोन सेट किया."

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की महिला टीम ने दिखा दिया कि क्रिकेट में केवल आंकड़े ही मायने नहीं रखते, बल्कि सही समय पर आत्मविश्वास और सामूहिक प्रदर्शन टीम को चैंपियन बना सकता है.

Similar News