लॉर्ड्स में डेब्यू से लेकर शेरे बांग्ला में 100 टेस्ट तक... बांग्लादेश के 'मिस्टर डिपेंडेबल' ने 20 साल की क्रिकेट जर्नी में बनाए कई रिकॉर्ड

मुशफिकुर रहीम आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उतरते ही 100 टेस्ट खेलने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए, जिसके साथ उनकी 20 साल लंबी ऐतिहासिक करियर यात्रा एक नए मुकाम पर पहुंच गई. 2005 में लॉर्ड्स पर सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले रहीम ने 6000 से अधिक टेस्ट रन, 12 शतक और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 2013 के बाद उनका प्रदर्शन और अधिक दमदार हुआ, जहां उन्होंने 40+ औसत से बल्लेबाजी कर टीम की रीढ़ का काम किया. कप्तान, विकेटकीपर और मैच विनर—मुशफिकुर का करियर बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट की सबसे मजबूत नींव माना जाता है.;

( Image Source:  https://x.com/BCBtigers )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Nov 2025 4:43 PM IST

Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास का वह पल आ गया, जिसकी प्रतीक्षा लंबे समय से की जा रही थी. मीरपुर में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही मुशफिकुर रहीम देश के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने 100 टेस्ट खेलने का मुकाम हासिल किया है. यह उपलब्धि सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि दो दशकों की लगातार मेहनत, धैर्य, नेतृत्व और बल्लेबाजी की वह कहानी है जिसने बांग्लादेश को एक कमजोर टीम से एशिया की प्रतिस्पर्धी टेस्ट टीमों की कतार में खड़ा किया.

मुशफिकुर रहीम ने 2005 में इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड पर डेब्यू किया था. उस समय वह वहां टेस्ट खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने, यह रिकॉर्ड आज भी कायम है. बीते 20 सालों में उन्होंने सिर्फ खेला ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट को आकार दिया.

 

तीन क्रिकेटर, 20 साल का टेस्ट करियर

2000 के बाद डेब्यू करने वाले सिर्फ तीन क्रिकेटरों ने 20 साल से ज्यादा लंबा टेस्ट करियर खेला है- जेम्स एंडरसन, ब्रेंडन टेलर और मुशफिकुर रहीम.

6000+ रन: बांग्लादेश के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज

मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम 6000 से ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हैं. उनका करियर दो हिस्सों में बंटा दिखता है,

  • पहले 30 टेस्ट: औसत 28.85, सिर्फ 1 शतक- 9 अर्धशतक
  • 30 टेस्ट के बाद : औसत 42.53, 11 शतक- 18 अर्धशतक

यही बदलाव बांग्लादेश क्रिकेट के बदलाव का भी प्रतीक बना.

डबल सेंचुरी का नाम, सिर्फ मुशफिकुर रहीम

2013 मुशफिकुर के करियर का टर्निंग पॉइंट था. यही वह साल था जब उन्होंने गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहली बार किसी बांग्लादेशी की ओर से टेस्ट डबल सेंचुरी ठोकी. इसके बाद उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ  219  रन बाए, जो बांग्लादेश के लिए टेस्ट का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं, उन्होंने 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर की तीसरी डबल सेंचुरी (203 रन) बनाई.  वे दुनिया के इकलौते विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जिनके नाम दो से ज्यादा डबल सेंचुरी हैं.

 

घरेलू नहीं, विदेशों में भी ‘मिस्टर डिपेंडेबल’

मुशफिकुर का विदेशी रिकॉर्ड और भी शानदार है:

  • औसत: 38.70 (घर से ज्यादा)
  • विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन: 2748
  • विदेशी मैदानों पर सबसे ज्यादा शतक: ६

2024 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए 191 रन बांग्लादेश की विदेश में जीत में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है. वह अब तक बांग्लादेश की 9 में से 8 विदेशी टेस्ट जीतों में शामिल रहे हैं. यह आंकड़ा बताता है कि वे टीम की रीढ़ क्यों कहलाते हैं.

बांग्लादेश के लिए सबसे बड़े साझेदारी करने वाले बल्लेबाज

रहीम ने अपनी काबिलियत सिर्फ रन बनाकर नहीं, बल्कि विकेट बचाकर भी दिखाई. उनका 78.6 बॉल/डिसमिसल रेशियो बांग्लादेश में सबसे बेहतरीन है. टीम की 250+ रन की 6 साझेदारियों में से 5 में रहीम शामिल रहे.

हर भूमिका में टीम के लिए खड़े रहे

  • 34 टेस्ट कप्तानी
  • 55 टेस्ट में विकेटकीपिंग – बांग्लादेश रिकॉर्ड
  • 28 मैच कप्तान + कीपर (MS Dhoni के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा)

विकेटकीपर के रूप में उनका बल्लेबाजी औसत 37, और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में 39.38 है. कप्तान रहते हुए उनका औसत और बेहतर है- 41.44..

शेर-ए-बांग्ला में 5000 रन, एक ऐतिहासिक मंच

जिस मैदान पर वे आज अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरे हैं, उसी शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में उन्होंने रिकॉर्ड 5000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं- किसी भी क्रिकेटर द्वारा एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन...  

Similar News