खूब जमा रंग जब मिल बैठे तीन यार! धोनी, सुरेश रैना और ऋषभ पंत ने शादी के फंक्शन में लूट ली महफिल

एमएस धोनी और सुरेश रैना ने मसूरी में ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए. इस दौरान तीनों खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 March 2025 12:10 PM IST

ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी जितने के बाद सोमवार को दुबई से सीधे अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मसूरी पहुंचे. वह अपनी बहन साक्षी के मेहंदी, संगीत और हल्दी फंक्शन में शामिल हुए. मंगलवार रात मसूरी में भारतीय विकेटकीपर की बहन साक्षी पंत की शादी के दौरान एमएस धोनी और सुरेश रैना ने ऋषभ पंत के साथ डांस फ्लोर पर धमाल मचा दिया. 

भारतीय क्रिकेट के तीन सबसे चहेते नाम धोनी, सुरेश रैना और ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों क्रिकेटर सूफी क्लासिक 'दमा दम मस्त कलंदर' पर मस्ती करते हुए दिखाई दिए.

गाने पर किया जमकर वाइब

दरअसल तीनों खिलाड़ी ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत के सेरेमनी में मौजूद थे. यह फंक्शन मसूरी में हुआ. एमएस धोनी अपने परिवार के साथ देहरादून के जॉली ग्रांट एयर पोर्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान धोनी ने कोर्ट पहना था. साथ ही, बाकि खिलाड़ी भी इस आउटफिट में नजर आए. इस दौरान सभी ने जमकर डांस किया.

पिछले साल हुई थी सगाई

साक्षी ने पिछले साल 6 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया था कि उन्होंने अंकित से सगाई कर ली है. उन्होंने अपने कैप्शन में हैशटैग जोड़ा, "नौ साल और अभी भी गिनती जारी है," यह दिखाता है कि वे नौ साल से साथ हैं. साक्षी की शादी अंकित चौधरी से होगी, जो एक बिजनेस मैन हैं. इस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ऋषभ-धोनी का खेल

ऋषभ पंत जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि केएल राहुल पहली पसंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज थे. अब वह वेडिंग फंक्शन खत्म होने के बाद अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ेंगे. ऋषभ आईपीएल 2025 में एलएसजी को लीड करने वाले हैं, जो 22 मार्च से शुरू होने वाला है. उनके पास हेड कोच जस्टिन लैंगर और क्रिकेट निदेशक जहीर खान के साथ फ्रैंचाइज़ी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की जिम्मेदारी होगी.

Similar News