बीच मैदान में मोहम्मद शमी को अचानक हुआ दर्द, जानें ताजा अपडेट
Mohammed Shami: शमी की लगातार चोटों के बावजूद उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह फिट होकर भारतीय टीम में अपनी वापसी करेंगे. उनका अनुभव और कौशल टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, खासकर आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिए.;
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए चोटें मानो एक बड़ी चुनौती बन गई हैं. पिछले एक साल से टीम इंडिया में उनकी गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने की चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था. इसके बाद फरवरी 2024 में उन्होंने सर्जरी कराई और हाल ही में रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी की. फिलहाल वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बंगाल की टीम का हिस्सा हैं.
शुक्रवार को निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी पर मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में मोहम्मद शमी एक बार फिर चोटिल हो गए. गेंदबाजी के दौरान उन्हें पीठ में दर्द महसूस हुआ, जिसके चलते वह असहज दिखे और मैदान पर गिर गए. शमी दर्द से कराहते हुए अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़कर लेटे नजर आए, जिससे दर्शकों और टीम के साथी खिलाड़ियों की चिंता बढ़ गई.
मेडिकल टीम ने की तुरंत जांच
शमी को इस स्थिति में देखकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम ने तुरंत मैदान पर पहुंचकर उनकी जांच की. मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल भी मौके पर मौजूद थे. प्राथमिक उपचार के बाद शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू की और अपना ओवर पूरा किया. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चोट गंभीर नहीं है और शमी टूर्नामेंट में आगे खेलने के लिए फिट हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिल सकती है जगह
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. इस सीरीज के लिए चुने गए 18 खिलाड़ियों की सूची में मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं था, क्योंकि वह फिटनेस के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. हालांकि, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर बनाए हुए है. संभावना है कि सीरीज के दौरान शमी को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.