Asia Cup 2025 के बीच क्यों सुर्खियों में हैं मोहम्मद सिराज? BCCI ने कहा- Congratulations

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए अगस्त माह का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया. सिराज ने निर्णायक मुकाबले में कुल 9 विकेट लेकर भारत को 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई. हालांकि, उन्हें एशिया कप टीम में जगह नहीं मिल सकी. महिला कैटेगरी में आयरलैंड की ऑर्ला प्रेंडरगास्ट को यह सम्मान मिला, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज और यूरोप क्वालिफायर में बेहतरीन प्रदर्शन किया.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 15 Sept 2025 4:30 PM IST

Mohammad Siraj ICC Player of the Month August: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अगस्त माह के लिए ICC Player of the Month चुना गया है. सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए यह सम्मान मिला. वहीं महिला श्रेणी में यह अवॉर्ड आयरलैंड की ऑर्ला प्रेंडरगास्ट को दिया गया.

ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट की अंतिम सुबह सिराज ने तीन अहम विकेट चटकाए और पूरे मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए. उनकी घातक गेंदबाजी ने भारत को इंग्लैंड पर 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई और सीरीज 2-2 से बराबर कराई. हालांकि, इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद सिराज को जारी T20 एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी. बीसीसीआई ने सिराज को प्लेयर ऑफ द मंथ बनने पर बधाई दी है. 

“ICC Player of the Month चुना जाना मेरे लिए खास है”

सिराज ने सम्मान मिलने पर कहा, “ICC Player of the Month चुना जाना मेरे लिए खास है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी यादगार रही और इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इससे मेरा सर्वश्रेष्ठ सामने आया.”

महिला कैटेगरी में प्रेंडरगास्ट का जलवा

आयरलैंड की ऑर्ला प्रेंडरगास्ट ने पाकिस्तान की मुनीबा अली और नीदरलैंड्स की आइरिस ज़्विलिंग को पछाड़ते हुए यह अवॉर्ड जीता, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता, जिसमें उन्होंने 144 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए, जिससे आयरलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की. 

इसके बाद वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर में भी प्रेंडरगास्ट ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अगस्त में कुल 244 रन और 7 विकेट हासिल किए.

Similar News