रोहित शर्मा से छीनकर शुभमन गिल को जबरदस्ती सौंपी गई ODI कप्तानी... पूर्व क्रिकेटर ने कहा- BCCI का फैसला कहीं उल्टा न पड़ जाए

BCCI ने Rohit Sharma को हटाकर Shubman Gill को भारत की ODI कप्तानी सौंपी है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. Mohammad Kaif ने कहा कि Gill खुद कप्तानी नहीं चाहते थे और उन्हें इतनी जल्दी जिम्मेदारी देना जोखिम भरा है. Rohit Sharma के खेल और भविष्य पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि उनके लिए कप्तानी और बल्लेबाजी एक-दूसरे से जुड़ी रही है. चयनकर्ताओं और Ajit Agarkar पर दबाव डालने का आरोप भी सामने आया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 Oct 2025 6:50 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत की ODI कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल (Shubman Gill) को नया कप्तान बनाया है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है. इस फैसले के दो दिन बाद भी प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं. पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने स्पष्ट किया कि Rohit को 2027 वर्ल्ड कप तक कप्तानी मिलनी चाहिए थी और Gill को इतनी जल्दी इतना बड़ा जिम्मा देना खिलाड़ी और टीम दोनों के लिए जोखिम भरा है.

Kaif का कहना है कि Shubman Gill खुद कप्तानी नहीं चाहते थे. उन्होंने वीडियो में बताया, "यह फैसला अपेक्षित था, लेकिन मुझे लगा कि यह 2027 वर्ल्ड कप के बाद होगा. Gill में क्षमता है और उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काम किया है. उन्हें 2027 वर्ल्ड कप खेलने का यथार्थवादी मौका था, लेकिन अब उस पर जल्दी ही सभी जिम्मेदारियां आ गई हैं. यह उल्टा भी पड़ सकता है."

"Ajit Agarkar समेत चयनकर्ताओं ने गिल पर दबाव डाला"

Kaif ने बताया कि Gill को टेस्ट, ODI और टी20 में जिम्मेदारी दी जा रही है. उन्होंने कहा, "गिल टेस्ट में कप्तान हैं, नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं. Asia Cup में उन्हें उप-कप्तान बनाया गया और अगले साल T20 वर्ल्ड कप में Suryakumar Yadav के पीछे से कप्तानी संभालनी है. अब उन्हें ODI कप्तानी भी दे दी गई है. यह सब बहुत जल्दी किया जा रहा है. खिलाड़ी कभी कप्तानी मांगते नहीं हैं. Ajit Agarkar समेत चयनकर्ताओं ने उन पर दबाव डाला."

"रोहित शर्मा का खेल प्रभावित होगा"

Rohit Sharma के भविष्य और खेल पर प्रभाव पर चिंता जताते हुए Kaif ने कहा, "रोहित शर्मा ने भारत को Champions Trophy जिताई, लेकिन जब उनसे कप्तानी छीनी गई, तो उनका खेल प्रभावित होगा. एक महान बल्लेबाज और कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड और भी बेहतर हो सकता था. जब कप्तानी छीनी जाती है, खिलाड़ी अपने एक हाथ से खेलते हैं. अब Rohit मैच-दर-मैच और सीरीज-दर-सीरीज जज किए जाएंगे. मैं नहीं जानता कि अब वह खेलना भी चाहते हैं या नहीं."

इस बीच, Shubman Gill की नई जिम्मेदारियों और Rohit Sharma की बल्लेबाजी पर असर की चर्चाएँ क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच जारी हैं. BCCI के इस फैसले ने भारतीय क्रिकेट में नेतृत्व परिवर्तन और युवा कप्तानों पर दबाव की बहस को फिर से तेज कर दिया है.

Similar News