उधार बैट लेकर खेला क्रिकेट, 16 की उम्र में मां-बाप को खोया अब टीम इंडिया की कप्तानी करेगा यह खिलाड़ी

मोहम्मद अमान की कहानी यह दिखाती है कि अगर मन में कुछ कर गुजरने का जुनून हो, तो कठिन हालात भी आपकी राह नहीं रोक सकते. माता-पिता को खोने के बाद भी उन्होंने अपने सपने को मरने नहीं दिया और संघर्ष करते हुए भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी तक पहुंचे. उनका सफर न केवल युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि हर उस इंसान के लिए भी है जो जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रहा है.;

Mohammad Amaan
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 29 Nov 2024 11:37 AM IST

अंडर-19 मेंस एशिया कप 2024 का आगाज 29 नवंबर से यूएई में होने जा रहा है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 8 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को दो समूहों में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और यूएई हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल हैं. इस बार भारतीय अंडर-19 टीम की कमान एक युवा और होनहार खिलाड़ी मोहम्मद अमान के हाथों में है. उनकी संघर्षपूर्ण कहानी किसी को भी प्रेरित कर सकती है.

कौन हैं मोहम्मद अमान?

18 वर्षीय मोहम्मद अमान, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से ताल्लुक रखते हैं. एक ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बना चुके अमान बल्लेबाज और तेज गेंदबाज दोनों की भूमिका बखूबी निभाते हैं. पिछली बार वह अंडर-19 एशिया कप में बतौर खिलाड़ी खेले थे, लेकिन इस बार उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अमान का क्रिकेट का सफर 2011 के वनडे वर्ल्ड कप से प्रेरित होकर शुरू हुआ, जब उन्होंने भारत को खिताब जीतते देखा था. शुरुआती दिनों में वह अपने घर के आसपास खेलते थे, लेकिन 2014 में सहारनपुर के आंबेडकर स्टेडियम में उन्होंने नियमित प्रशिक्षण लेना शुरू किया.

16 की उम्र में मां-बाप को खोया

मोहम्मद अमान की जिंदगी में संघर्ष कम उम्र में ही शुरू हो गया था. 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी मां सायबा का निधन हो गया. इसके बाद 2022 में उन्होंने अपने पिता मेहताब को भी खो दिया, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर थे. उस समय अमान की उम्र मात्र 16 साल थी. माता-पिता के निधन के बाद उन्होंने अपने तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी संभाली.

अमान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें उधार के बैट और जूते लेकर क्रिकेट खेलना पड़ता था. हालात इतने खराब थे कि उन्हें भूखे पेट सोने तक की नौबत आ गई थी. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए उन्होंने नौकरी की तलाश की, लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिला. उनके संघर्ष को देखते हुए कुछ लोगों ने उनकी मदद की, जिससे वह अपने खेल को जारी रख पाए.

क्रिकेट में अमान का सफर

अमान ने अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 श्रेणियों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है. 2023 में उन्हें उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया. इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत की वनडे टीम की कप्तानी की. इन अनुभवों ने उन्हें एक मजबूत खिलाड़ी और कुशल कप्तान के रूप में उभारा है.

टीम इंडिया का स्क्वॉड

अंडर-19 एशिया कप 2024 के लिए टीम इंडिया में युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम इस प्रकार है:

कप्तान: मोहम्मद अमान

उपकप्तान: किरण चोरमले

अन्य खिलाड़ी: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.

रिजर्व खिलाड़ी: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश.

Similar News