'पहले जैसे नहीं रहे रन मशीन...', विराट कोहली को लेकर ये क्या बोल गया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
Virat Kohli: विराट कोहली की ताजा फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने कहा कि किंग कोहली अब पहले यानी 2018 की सीरीज जैसे नहीं रहे. उनके बल्लेबाजी में अब वो धार नहीं.;
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जल्द ही शुरू होने वाली है, जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस दौरे को खास बनाने वाले कारकों में से एक है विराट कोहली का प्रदर्शन, जो इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का विराट को लेकर हालिया बयान काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने संकेत दिए हैं कि विराट में पहले वाली बात नहीं रही.
विराट की हालिया फॉर्म बनी चर्चा का विषय
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की, लेकिन विराट का प्रदर्शन उस सीरीज में फीका रहा. इस सीरीज में वे केवल 93 रन बना सके, जो उनके हाल के फॉर्म को दर्शाता है. पिछले पांच सालों में विराट का औसत लगभग 34-35 का रहा है, जो उनकी पिछली रिकॉर्ड के मुकाबले काफी कम है. पहले उनका औसत 55 के करीब था, जो अब घटकर 48 से नीचे आ गया है. इस तरह की कमजोर फॉर्म के चलते ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट के प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
मार्नस लाबुशेन का बयान: ‘पहले जैसे नहीं रहे विराट’
लाबुशेन ने विराट के मौजूदा फॉर्म पर टिप्पणी नहीं की बल्कि उनके मैदान पर आक्रामक तेवरों को लेकर बात की. स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में लाबुशेन ने 2018 की टेस्ट सीरीज को याद करते हुए कहा कि उस समय विराट कप्तान थे और बहुत आक्रामक नजर आते थे. लाबुशेन के अनुसार, उस सीरीज के बाद से विराट में वैसी आक्रामकता देखने को नहीं मिली, जो एक समय उनके खेल की पहचान थी. लाबुशेन ने उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी कहा, लेकिन यह भी जोड़ा कि उनके लिए विराट की पहली याद वहीं की बनी रहेगी, जहां उनका आक्रामक अंदाज दिखा था.
क्या ऑस्ट्रेलिया फिर से बनेगा विराट के लिए भाग्यशाली?
भले ही विराट की मौजूदा फॉर्म सवालों के घेरे में है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पिचें उन्हें हमेशा रास आई हैं. 2014 में इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया में चार शतक लगाकर उन्होंने अपनी वापसी दर्ज कराई थी. इसी तरह 2022 में मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी शानदार पारी सभी को याद है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 25 पारियों में 54 की औसत से 1352 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं.
अब देखना होगा कि क्या विराट ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर अपने पुराने अंदाज में लौट सकते हैं. इस सीरीज में उनके आक्रामक खेल की झलक मार्नस लाबुशेन और सभी क्रिकेट प्रशंसकों को देखने को मिलेगी या नहीं, यह बात भी उत्सुकता का विषय है