कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 में क्या प्रज्ञानानंद बनेंगे गुकेश के चैलेंजर? वर्ल्ड नंबर-1 Magnus Carlsen ने किया बड़ा दावा

Magnus Carlsen ने 2026 Candidates Tournament को लेकर कहा कि भारतीय ग्रैंडमास्टर  R Praggnanandhaa खिताब के तीसरे सबसे बड़े दावेदार हैं. कार्लसन के मुताबिक, हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारुआना सबसे मजबूत फेवरेट हैं. 28 मार्च से साइप्रस में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का विजेता मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश को चुनौती देगा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Dec 2025 10:50 PM IST

Magnus Carlsen on 2026 Candidates Tournament: विश्व नंबर-1 और पांच बार के वर्ल्ड चेस चैंपियन रह चुके मैग्नस कार्लसन ने 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. कार्लसन के मुताबिक, भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa) इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने के तीसरे सबसे मजबूत दावेदार हैं. कार्लसन ने कहा कि प्रज्ञानानंद के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है, लेकिन वह अभी दो अमेरिकी खिलाड़ियों से थोड़ा पीछे हैं. उनके अनुसार, हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारुआना इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े फेवरेट हैं. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कैंडिडेट्स टूर्नामेंट शतरंज की दुनिया का सबसे अहम इवेंट माना जाता है, क्योंकि इसका विजेता मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती देता है. इस समय विश्व चैंपियन भारत के डी. गुकेश हैं. 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 28 मार्च से साइप्रस में शुरू होगा, जिसमें दुनिया के आठ शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें प्रज्ञानानंद इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं.

“अमेरिकी खिलाड़ी फेवरेट हैं”

Chess.com को दिए इंटरव्यू में कार्लसन ने कहा, “पिछली बार की तरह इस बार भी अमेरिकी खिलाड़ी फेवरेट हैं. उसके बाद प्रज्ञानानंद तीसरे नंबर पर हैं. इन तीनों और बाकी खिलाड़ियों के बीच एक साफ अंतर नजर आता है.” उन्होंने चीन के वेई यी को मजबूत खिलाड़ी बताया, लेकिन यह भी कहा कि उनके लिए टूर्नामेंट जीतने लायक लगातार जीत दर्ज करना मुश्किल होगा.

इस टूर्नामेंट में हिकारू नाकामुरा, फैबियानो कारुआना और प्रज्ञानानंद के अलावा नीदरलैंड्स के अनिश गिरी, जर्मनी के मैथियास ब्लूबाउम, उज़्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव, चीन के वेई यी और रूस के आंद्रेई एसिपेंको हिस्सा लेंगे.

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी का भी कार्लसन ने किया जिक्र 

कार्लसन ने उन खिलाड़ियों पर भी बात की जो क्वालिफाई नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि जर्मनी के विंसेंट कीमर जैसे कुछ खिलाड़ी कैंडिडेट्स में जगह पाने के हकदार थे. साथ ही उन्होंने भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी का भी जिक्र किया, जिन्हें अभी और मौके का इंतजार करना होगा.

Similar News