'वह एक बेहतरीन...', बीच मैदान बहस करने वाले LSG के मालिक संजीव गोयनका ने अब रिषभ पंत पर दिया बड़ा बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच के बाद कप्तान रिषभ पंत के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था. कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने पंत को डांटा था. हालांकि, अब गोयनका ने पंत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पंत एक महान लीडर हैं. हालांकि, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 April 2025 7:02 PM IST

Sanjiv Goenka praises Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 3 मैचों में से 2 में हार का सामना करना पड़ा. पिछले मैच में टीम को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान रिषभ पंत और मालिक संजीव गोयनका के बीच बातचीत देखने को भी मिली. हालांकि, अब गोयनका ने पंत की जमकर तारीफ करते हुए उनकी लीडरशीप पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है.

संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "जैसे ही हमें पता चला कि रिषभ पंत रिटेन नहीं हो रहे हैं, हमने उनके इर्द-गिर्द टीम बनाने की योजना बनाई. मैंने पहले भी यह कहा है, और मैं इसे दोहराने में कोई हिचकिचाहट नहीं करता. मुझे विश्वास है कि वह एक महान नेता हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व अभी आना बाकी है."

'रिषभ निडर और विध्वंसक हैं'

गोयनका ने पंत के आक्रामक और सहज नेतृत्व शैली की सराहना करते हुए कहा, "हम बहुत स्पष्ट थे- हमें एक ऐसा नेता चाहिए था, जो अपनी सहज बुद्धि पर विश्वास करता हो, जो निडर हो, जो विध्वंसक हो. और रिषभ में हमें यह सब मिलता है."

पंजाब के खिलाफ केवल दो रन ही बना पाए पंत

हालांकि, पंजाब के खिलाफ मैच में पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां वे केवल दो रन बना सके. टीम का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया, लेकिन निकोलस पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) के बीच 65 रन की साझेदारी ने पारी को संभाला. डेविड मिलर और अब्दुल समद की देर से आई पारियों की मदद से टीम ने 171/7 का स्कोर खड़ा किया, जो पर्याप्त साबित नहीं हुआ. 

लखनऊ की तरफ से रखे गए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाया. प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 69 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर (नाबाद 52) और नेहल वढेरा (नाबाद 43) ने लक्ष्य को 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.

Similar News