अपने से आधी उम्र के प्लेयर के साथ टकराना कोहली को पड़ा भारी, मैच रेफरी ने सुना दी सजा; देखें वीडियो
Sam Konstas Virat Kohli: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है, पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं. हालांकि, पहले दिन टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर मैच रेफरी ने कड़ा एक्शन लिया है. उन्हें सैम कोंस्टास से भिड़ने के लिए सजा सुनाई गई है.;
Sam Konstas Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउड यानी एमसीजी पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 68 और पैट कमिंस 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जसप्रीत बुमराह ने तीन, जबकि आकाश दीप, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया है. हालांकि, मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच झड़प भी देखने को मिली. रेफरी द्वारा कोहली पर मैच फैज का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
मैच रेफरी ने कोहली पर एक्शन लिया है. उन्हें लेवल 1 का दोषी पाया गया है. इस पर उनके ऊपर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. कोहली की उम्र इस समय 36 साल है, जबकि कोंस्टास उनसे करीब आधी उम्र के हैं.
रिकी पोंटिंग ने कोहली को ठहराया जिम्मेदार
दरअसल, मैच के दौरान जब ओवर खत्म हो गया तो कोहली का कंधा कोंस्टास को लग गया. इससे विवाद पैदा हो गया. रिकी पोंटिंग का मानना है कि कोहली ने जानबूझकर कोंस्टास को कंधा मारा है. वे ओवरों के बीच कोंस्टास के साथ जानबूझकर टकरा रहे थे.
पोंटिंग ने दी नसीहत
कोहली और कोंस्टास के बीच कहासुनी भी हुई. हालांकि, उस्मान ख्वाजा ने स्थिति को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया. अंपायर माइकल गॉफ ने भी बीच बचाव किया. पोटिंग ने कहा कि अंपायर और मैच रेफरी इस घटना की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि फील्डरों को ओवरों के बीच बल्लेबाजों से दूरी बनाए रखनी चाहिए.
रिकी पोंटिंग का कहना है कि कोहली सामने से आ रहे हैं, इसका कोंस्टास को पता नहीं था. मुझे लगता है कि कोंस्टास ने बहुत देर से कोहली को देखा. उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कहा है कि मैच रेफरी से उम्मीद है कि वह इस मामले को गंभीरता से देखेंगे और कोहली के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. ग्राउंड पर मौजूद हर फील्डर को पता होता है कि बल्लेबाज कहां इकट्ठा होंगे और मिलेंगे.
आईसीसी का नियम 2.12 क्या है?
आईसीसी के नियम 2.12 के तहत अगर किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान खिलाड़ी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क की अनुमति नहीं है. यदि रेफरी को लगाता है कि खिलाड़ी ने लेवर 2 के तहत जानबूझकर या लापरवाही से किसी से टकराया है तो उस खिलाड़ी को 3-4 डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं. ऐसे मामलों में एक मैच का बैन भी लग सकता है. वहीं, लेवन 1 का अपराध होने पर केवल जुर्माना लगाया जा सकता है.
कोंस्टास ने क्या कहा?
घटना पर कोंस्टास ने कहा कि मैदान पर जो कुछ भी होता है, वह मैदान पर ही रहता है. इससे पहले, उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की थी. अक्टूबर में अपने पहले शेफील्ड शील्ड शतक के बाद उन्होंने कहोली का जिक्र उन तीन व्यक्तियों में से एक के रूप में किया था, जिनसे उन्हें बधाई संदेश मिलने का सपना था.
एलिसा हेली ने भी की कोहली की आलोचना
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हेली ने भी कोहली की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि कोहली ने टीम के सबसे युवा सदस्य को निशाना बनाया. हालांकि, इस घटना का कोंस्टास पर कोई असर नहीं पड़ा.
कोंस्टास, ख्वाजा और लाबुशेन ने जड़ा अर्धशतक
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोंस्टास, ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक जड़ा. कोंस्टास 60 रन, ख्वाजा 57 रन, लाबुशेन 72 रन, ट्रेविस हेड 0, मिचेल मार्श 4 और एलेक्स कैरी 31 रन बनाकर आउट हुए.