IND vs SA : चौथे टी20 में इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, जानें कैसे होगी प्लेइंग 11
IND vs SA 4th T20: जोहान्सबर्ग की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन तेज गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है. भारत की नजरें सीरीज जीतने पर हैं, जबकि साउथ अफ्रीका घरेलू दर्शकों के सामने अपनी हार टालने की कोशिश करेगा. अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन कर पाती है.;
IND vs SA 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में होगा. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है और इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम ड्रॉ के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है.
विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक जमाया था, लेकिन इसके बाद के दो मैचों में उनका प्रदर्शन फीका रहा. हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि सैमसन को टीम में पर्याप्त मौके दिए जाएंगे. ऐसे में सैमसन के चौथे टी20 में टीम से बाहर होने की संभावना बेहद कम है.
रिंकू सिंह का खराब फॉर्म भी चिंता का विषय है, क्योंकि वह हाल के मैचों में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. बावजूद इसके, भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रही है. सेंचुरियन में डेब्यू करने वाले रमनदीप सिंह ने बल्ले से अपनी उपयोगिता साबित की थी, जिससे उनके टीम में बने रहने की संभावना है.
साउथ अफ्रीका करेगी बदलाव?
मेजबान साउथ अफ्रीका अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है. तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को तीसरे टी20 में खराब प्रदर्शन के कारण बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह स्थानीय लेग स्पिनर नकबायोमजी पीटर को मौका मिल सकता है. पीटर ने इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं.
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. तीन मैचों में वह केवल 40 रन बना सके हैं. हालांकि, टीम को उनसे इस निर्णायक मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत अपनी विजयी टीम संयोजन को बरकरार रख सकता है. संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है:
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
अभिषेक शर्मा
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
तिलक वर्मा
हार्दिक पांड्या
रिंकू सिंह
अक्षर पटेल
रमनदीप सिंह
अर्शदीप सिंह
रवि बिश्नोई
वरुण चक्रवर्ती
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका की टीम इस तरह नजर आ सकती है:
रयान रिकेल्टन
रीज़ा हेंड्रिक्स
एडेन मार्कराम (कप्तान)
ट्रिस्टन स्टब्स
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
डेविड मिलर
मार्को जेनसन
एंडिले सिमलेन
गेराल्ड कोएत्जी/नकबायोमजी पीटर
केशव महाराज
लुथो सिपाम्ला