भारत को पर्थ टेस्ट में जिताने वाले खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी, प्लेइंग 11 को लेकर टीम इंडिया में घमासान

India Vs Australia : पर्थ टेस्ट में भारत की जीत के नायक रहे खिलाड़ियों की जगह को लेकर असमंजस टीम प्रबंधन के लिए एक चुनौती है. रोहित की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी, लेकिन इस बदलाव से टीम संयोजन में संतुलन बनाना जरूरी होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि एडिलेड टेस्ट में किस खिलाड़ी को मौका मिलता है और किसे बाहर बैठना पड़ता है.;

ind vs aus
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 27 Nov 2024 9:17 PM IST

India Vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पर्थ में शानदार जीत दर्ज की. यह मुकाबला भारत ने 295 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह ने संभाला, और केएल राहुल को पारी की शुरुआत का मौका मिला. राहुल ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया, लेकिन एडिलेड टेस्ट के लिए उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

रोहित शर्मा की वापसी से टीम संयोजन में बदलाव संभव

एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की वापसी तय मानी जा रही है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव लगभग निश्चित है. कप्तान रोहित के टीम में लौटने से ओपनिंग क्रम में बदलाव हो सकता है. रोहित के आने के बाद केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में भेजा जा सकता है. हालांकि, इस फैसले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, जिससे टीम के अंदर संशय की स्थिति बनी हुई है.

केएल राहुल का प्रदर्शन रहा संतोषजनक

पर्थ टेस्ट में केएल राहुल ने दोनों पारियों में अहम योगदान दिया. पहली पारी में उन्होंने 26 रन बनाए, हालांकि इस दौरान उनके आउट होने पर विवाद भी हुआ. दूसरी पारी में उन्होंने संयम भरी बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल थे. उन्होंने मुश्किल समय में टीम को संभाला और एक मजबूत शुरुआत दी. उनके इस प्रदर्शन के बावजूद, अगले मैच में उनकी भूमिका को लेकर सवाल बने हुए हैं.

राहुल की प्रतिक्रिया और स्थिति पर सस्पेंस

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह एडिलेड टेस्ट के लिए टीम चयन पर स्पष्ट नहीं हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि रोहित शर्मा के आने पर उनकी भूमिका बदल सकती है. राहुल ने कहा, “रोहित स्वाभाविक रूप से ओपनिंग करेंगे. कोच और कप्तान ने इस पर विचार कर लिया होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे खेलने का मौका मिलेगा.”

टीम चयन पर बड़ा फैसला

एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम से फिर एक मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम किस तरह का संतुलन बनाती है, यह देखना बाकी है.

Similar News