इटली के ये क्रिकेटर IPL में मचाएगा धमाल, मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम लगाएगी दांव, MI से कनेक्शन
IPL mega auction:अभी देखना बाकी है कि आखिरकार कौन सी टीम इटली के इस पहले क्रिकेटर पर भरोसा जताएगी. MI से उनके कनेक्शन के कारण मुंबई इंडियंस उन्हें अपने खेमे में शामिल करने का प्रयास कर सकती है;
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो गया है, जो 24 और 25 नवंबर को जेद्दा, सऊदी अरब में आयोजित होगा. इस बार की नीलामी बेहद खास होगी, क्योंकि इसमें कई बड़े नामों के साथ इटली का एक युवा तेज गेंदबाज भी शामिल हो रहा है. ये खिलाड़ी हैं थॉमस जैक ड्रेका, जो आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले इटली के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
बीसीसीआई ने 5 नवंबर को ऑक्शन की तारीख और स्थान की घोषणा के साथ ही इस बात की भी जानकारी दी है कि इस बार रिकॉर्ड 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें से केवल 204 खिलाड़ियों को अगले सीजन में खेलने का मौका मिलेगा.
कौन हैं थॉमस जैक ड्रेका?
ड्रेका एक 24 वर्षीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने इसी साल इटली के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है. अब तक खेले गए अपने 4 मैचों में उन्होंने 8 विकेट हासिल किए हैं, जिससे उनका प्रदर्शन काफी प्रभावी माना जा रहा है. इसके अलावा, ड्रेका ने कनाडा की ग्लोबल टी20 लीग में ब्रैम्पटन वूल्व्स के लिए भी खेला है, जहाँ उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट झटक कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर जगह बनाई. इस शानदार प्रदर्शन के बाद ड्रेका पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें टिक सकती हैं.
MI से है खास कनेक्शन
ड्रेका का IPL ऑक्शन में हिस्सा लेने का एक बड़ा कारण मुंबई इंडियंस के साथ उनका जुड़ाव हो सकता है. वे हाल ही में यूएई की टी20 लीग ILT20 में MI एमिरेट्स से जुड़े हैं. इस लीग में ड्रेका को अपनी तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, जो शायद उन्हें आईपीएल में भी शामिल कराने के इरादे से किया गया है. MI ने उन्हें ILT20 के लिए टीम में शामिल किया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आईपीएल ऑक्शन में भी वे ड्रेका को अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास कर सकते हैं.
किस टीम पर दांव लगाएगी फ्रेंचाइजियां?
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, और दक्षिण अफ्रीका जैसी क्रिकेटिंग पावरहाउस टीमों के खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद, थॉमस जैक ड्रेका की अनोखी पृष्ठभूमि और तेज गेंदबाजी की प्रतिभा उन्हें इस बार के ऑक्शन में एक दिलचस्प खिलाड़ी बनाती है. आईपीएल में उनका चयन होने पर यह एक नया और अनोखा उदाहरण स्थापित करेगा कि कैसे अन्य देशों से आने वाले खिलाड़ी भी इस लीग में अपनी पहचान बना सकते हैं.