छोटा पैकेट बड़ा धमाका! न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I में ईशान किशन ने 21 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, अभिषेक शर्मा का तोड़ा रिकॉर्ड
ईशान किशन की विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदते हुए इतिहास रच दिया. किशन ने महज 32 गेंदों में 76 रन बनाए.;
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में शॉट लगाते ईशान किशन
(Image Source: bcci )Ishan Kishan smashes 76 off 32 balls against New Zealand in Raipur T20i : 4 छक्के और 11 चौके... ईशान किशन की यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी. उन्होंने टी-20 करियर का छठा अर्धशतक लगाते हुए भारत के दूसरे मैच में 7 विकेट से विशाल जीत दर्ज करने की नींव रखी. किशन ने महज 32 बॉल पर 76 रन जड़ दिए, जिसमें 4 छक्के और 11 चौके शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने 21 बॉल में फिफ्टी जड़ अभिषेक शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
ईशान किशन अब भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मैचों में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जबकि अभिषेक शर्मा ने नागपुर में खेले गए पहले मैच में 22 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी. किशन को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
Ind vs NZ T20Is में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
- 21- ईशान किशन, रायपुर (2026)
- 22- अभिषेक शर्मा, नागपुर (2026)
- 23- केएल राहुल, ऑकलैंड (2020)
- 23- रोहित शर्मा, हैमिल्टन (2020)
- 23- सूर्यकुमार यादव, रायपुर (2026)
ईशान किशन ने ज़ड़े 4 छक्के और 11 चौके
ईशान किशन ने 32 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 237.50 का रहा.
भारत ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए. इस लक्ष्य को भारत ने महज 15.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. यह टी-20 में भारत का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. इससे पहले, उसने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइजैग में 209 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. यही नहीं, भारत ने 6 बार 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है.
भारत द्वारा सफलतापूर्वक चेज़ किए गए सबसे बड़े टारगेट (T20I)
- 209 भारत बनाम न्यूज़ीलैंड रायपुर 2026 *
- 209 बनाम ऑस्ट्रेलिया विशाखापत्तनम 2023
- 208 बनाम वेस्टइंडीज़ हैदराबाद 2018
- 207 बनाम श्रीलंका मोहाली 2009
- 204 बनाम न्यूज़ीलैंड ऑकलैंड 2020
- 202 बनाम ऑस्ट्रेलिया राजकोट 2013
200+ रन का टारगेट सबसे ज़्यादा बार सफलतापूर्वक चेज़ करने वाली टीमें
- 7- ऑस्ट्रेलिया
- 6- भारत
- 5- दक्षिण अफ्रीका
- 4- पाकिस्तान
- 3- इंग्लैंड
Zakary Foulkes ने 3 ओवर में दिए 67 रन
Zakary Foulkes ने तीन ओवर में 67 रन दिए, जो किसी भी न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ द्वारा T20I में दिए गए सबसे ज़्यादा रन हैं. उन्होंने 2018 में ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ बेन व्हीलर के 3.1 ओवर में दिए गए 64 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा.