IPL Mega Auction: सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बनें युजवेंद्र चहल, 18 करोड़ में पंजाब ने खरीदा

Most expensive Indian spinner Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 की नीलामी में युजवेंद्र चहल की 18 करोड़ की खरीदारी न केवल पंजाब किंग्स के लिए बल्कि पूरे टूर्नामेंट के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.;

Yuzvendra Chahal IPL Auction Reaction
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 24 Nov 2024 7:03 PM IST

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया. पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदकर उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर का खिताब दिलाया. चहल के लिए यह ऑक्शन बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच तीव्र बोली देखने को मिली.

चहल की नीलामी में उठा जोरदार रोमांच

चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, जिस पर सबसे पहली बोली गुजरात टाइटंस ने लगाई. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.5 करोड़ रुपये तक बोली बढ़ाई, लेकिन वे आगे की दौड़ से बाहर हो गए. गुजरात ने 6.75 करोड़ रुपये तक चहल के लिए कोशिश की, लेकिन अंततः पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू हुई.

सनराइजर्स ने 14.75 करोड़ रुपये से बोली शुरू की, लेकिन पंजाब किंग्स की आक्रामक रणनीति के आगे 17.75 करोड़ रुपये पर रुक गए. आखिरकार, पंजाब ने 18 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर चहल को अपनी टीम में शामिल किया.

चहल का आईपीएल करियर

युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 205 विकेट झटके हैं और 200 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज भी हैं. उनका अनुभव और लगातार प्रदर्शन पंजाब किंग्स के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.

पंजाब किंग्स ने इस ऑक्शन में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक 62.75 करोड़ रुपये खर्च कर अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल को अपने स्क्वाड में शामिल किया. इनके अलावा टीम ने पहले ही शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया था.

पंजाब किंग्स के पास अभी भी 47.75 करोड़ रुपये का पर्स बचा है, जिससे वह आगामी खिलाड़ियों पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है. चहल के साथ श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों का जुड़ना पंजाब को इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में शामिल कर रहा है.

चहल की एंट्री ने पंजाब किंग्स की गेंदबाजी इकाई को जबरदस्त मजबूती दी है. उनके अनुभव और विकेट लेने की क्षमता के चलते टीम को आगामी आईपीएल सीजन में बड़ा फायदा होने की उम्मीद है. वहीं, श्रेयस अय्यर के नेतृत्व और अर्शदीप सिंह की युवा ऊर्जा से यह टीम खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल हो सकती है.

Similar News