IPL Eliminator: क्या शुभमन-सुदर्शन का फिर चलेगा बल्ला या हार्दिक की मुंबई इंडियंस कर देगी गुजरात टाइटंस को एलिमिनेट?

आईपीएल के एलिमिनेटर में आज शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. दोनों टीमें विदेशी खिलाड़ियों की ग़ैरमौजूदगी से जूझ रही हैं. गुजरात के टॉप- 3 बल्लेबाज़ों में शुमार बटलर मौजूद नहीं हैं, तो मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर रायन रिकल्टन और विल जैक्स जैसे दमदार प्लेयर्स नहीं होंगे. यह एक एलिमिनेटर है. हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. यानी, दोनों कप्तानों के सामने अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित करने और दूसरे क्वालिफ़ायर में जगह बनाने की चुनौती है.;

( Image Source:  ANI )
By :  अभिजीत श्रीवास्तव
Updated On : 30 May 2025 12:42 PM IST

आईपीएल के ख़िताब की प्रबल दावेदारों में शुमार लेकिन लय खोने से जूझ रही शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स का सामना आज एलिमिनेटर में ताक़तवर मुंबई इंडियंस से होगा. ये भी कुछ ऐसे मुद्दों से जूझ रही है जिसे सुलझाना ज़रूरी है. ये एक नॉकआउट मुक़ाबला है. दोनों टीमें पहले भी आईपीएल के इस राउंड में लगातार खेलती रही हैं.

मुंबई इंडियंस की टीम जहां पांच बार की चैंपियन है वहीं गुजरात की टीम 2022 के अपने डेब्यू सीज़न में ही चैंपियन बन गई थी. तब से केवल एक बार छोड़ कर वो हमेशा प्लेऑफ़ में पहुंचती रही है. गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ़ से बाहर हो चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स से लगातार दो मैच हार कर और अपना लय खो कर इस मुक़ाबले में उतर रही है. इसकी बैटिंग लाइनअप में जोस बटलर के नहीं होने से एक खालीपन सा आ गया है. बटलर इस सीज़न में गुजरात की ओर से तीसरे सबसे अधिक (538) रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं.

लीग मैचों के दौरान जब दिल्ली कैपिटल्स के 203 रन बनाने के बाद साई सुदर्शन और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए तो ये बटलर ही थे जिन्होंने 94 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. बेशक बटलर उस मुक़ाबले में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुने गए. बटलर 54 रन, नाबाद 73 रन, नाबाद 50 रन, नाबाद 41 रन और 64 रन जैसी पारियां खेल कर इस सीज़न में गुजरात के लिए बहुत अहम साबित हुए हैं.

गुजरात की शुभमन, सुदर्शन पर निर्भरता है बड़ी कमज़ोरी

प्लेऑफ़ तक पहुंचने में गुजरात के इन तीन शीर्ष खिलाड़ियों ने भरपूर योगदान दिया है. साई सुदर्शन इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 679 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं. तो उनके कप्तान शुभमन गिल ने उनसे केवल 30 रन कम 649 रन बनाए हैं. अधिकतर मुक़ाबले में इन तीनों ने ही ऐसी बल्लेबाज़ी की कि मध्यक्रम को कम ही उतरना पड़ा. लेकिन जब भी ऐसे मौक़े आए तो वैसे अवसरों पर गुजरात का मध्यक्रम चरमरा गया. हालांकि शाहरूख़ ख़ान और शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड जैसे बल्लेबाज़ों ने कुछ हद तक इस खाई को पाटने का काम किया है.

 

फीके पड़े मोहम्‍मद सिराज

वहीं गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज नए गेंद के साथ फ़ीके पड़ते जा रहे हैं. शुरू के मैचों के दौरान पावरप्ले में विकेट निकालने की उनकी काबलियत बाद के मुक़ाबलों में नहीं दिखी. बाएं हाथ के अरशद ख़ान भी नई गेंद से जूझते हुए दिखे हैं. इससे टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक (23) विकेट चटकाने वाले इसके गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा पर अतिरिक्त दबाव बढ़ा है. इतना ही नहीं इस सीज़न की शुरुआत से ही ऑलराउंडर राशिद ख़ान के स्पिन गेंदों का जादू गुम सा हो गया है. उनके बल्ले से जहां केवल 8 की औसत से 40 रन निकले हैं वहीं, 14 मैचों में उन्होंने 53.66 की औसत से 9 विकेट लिए हैं. इस दौरान वो 9.47 की इकोनॉमी के साथ बहुत महंगे भी साबित हुए हैं.

सूर्या पर निर्भरता मुंबई की कमज़ोरी

दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस में भी विदेशी खिलाड़ियों की अपने वतन वापसी का असर है. इस टीम के तीन विदेशी खिलाड़ी विल जैक्स, कॉर्बिन बॉश और रायन रिकल्टन प्लेऑफ़ के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. इनमें भी विल जैक्स और रायन रिकल्टन ने तो इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन की बेहतरीन छाप छोड़ी है. विल जैक्स ने जहां 13 मैचों में 233 रन बनाए वहीं 6 विकेटें भी चटकाईं. लीग मैचों के दौरान अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से विल जैक्स हैदराबाद और लखनऊ के ख़िलाफ़ 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' भी रहे.

 

 

वहीं रायन रिकल्टन ने तीन अर्धशतकीय पारी खेलीं, 388 रन बनाए और कई मुक़ाबले में मुंबई को दमदार शुरुआत दी. दिल्ली के ख़िलाफ़ उनकी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ विकेट के पीछे उनकी चपलता की क्रिकेट के दिग्गज़ों ने भी तारीफ़ की. राजस्थान रॉयल्स पर 100 रनों की जीत में रिकल्टन 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' रहे थे. मुंबई ने विल जैक्स (इंग्लैंड) की जगह चरिथ असलांका, तो कॉर्बिन बॉर्श की जगह रिचर्ड ग्लीसन, और रायन रिकल्टन (दक्षिण अफ्रीका) की जगह जॉनी बेयरस्टो को टीम में जगह दी है.

मुंबई को धीमी शुरुआत से उबरना होगा

बहुत संभव है कि रिकल्टन की जगह बेयरस्टो ही रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करें. मुंबई की बैटिंग लाइनअप में सूर्यकुमार यादव मज़बूती से रन बना रहे हैं. अपनी टीम के लिए अब तक 640 रन जोड़ चुके सूर्या को इस मैच में भी बड़ा किरदार निभाना होगा. मुंबई को फ़ॉर्म से जूझ रहे तिलक वर्मा के रन नहीं बनाने का हल ढूंढना होगा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस टीम की धीमी शुरुआत पर सवाल उठते रहे हैं और इस सवाल से हार्दिक पांड्या भी जूझ ही रहे होंगे. बेयरस्टो उनके इस सवाल का जवाब हो सकते हैं.

इन सब के बीच, भले ही पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ कामयाब नहीं रहे थे पर जसप्रीत बुमराह, मिचेल सेंटनर और ट्रेंट बोल्ट से सुसज्जित मुंबई की बॉलिंग लाइनअप विपक्षी टीमों के लिए हमेशा बड़ा ख़तरा हैं. हालांकि पिछले पांच मुक़ाबले में जीत का पलड़ा 4-1 से गुजरात टाइटंस के पक्ष में भारी रहा है. कुल मिलाकर यह एलिमिनेटर दोनों कप्तानों के सामने अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित करने और दूसरे क्वालिफ़ायर में जगह बनाने की चुनौती है.

Similar News