IPL Auction: 7 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 120 करोड़ रुपये, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने तोड़ डाले सभी रिकॉर्ड
IPL Auction : सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही इस नीलामी का पहला दिन ऐतिहासिक रहा. कुल 120 करोड़ रुपये की बोली केवल 7 खिलाड़ियों पर लगाई गई. अब सभी की नजरें ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) पर हैं, जहां कई और बड़े नामों पर बड़ी बोलियां लगने की उम्मीद है.;
IPL Auction : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन का पहला दिन (24 नवंबर) क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक साबित हुआ. इस नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई, जहां शुरुआती 7 खिलाड़ियों पर कुल 120 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की रही, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में नए रिकॉर्ड बना डाले.
पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी
पहले दिन की सबसे बड़ी बोली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम रही. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. इससे पहले, पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे और पिछले सीजन उनकी कप्तानी भी की थी. हालांकि इस बार दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया, जिसके बाद वह ऑक्शन में शामिल हुए.
दिल्ली ने पंत को वापस लाने के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ की आक्रामक बोली ने बाजी मार ली. 20.75 करोड़ रुपये की बोली के बाद भी दिल्ली ने पंत के लिए रेस में बने रहने का फैसला किया, मगर 27 करोड़ की भारी रकम देखकर दिल्ली ने हाथ खींच लिए.
श्रेयस अय्यर ने भी बनाया रिकॉर्ड
ऑक्शन के दौरान श्रेयस अय्यर भी बड़े स्टार साबित हुए. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जो कुछ देर के लिए उन्हें आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बना गया. लेकिन यह रिकॉर्ड सिर्फ 20 मिनट तक ही टिका, क्योंकि ऋषभ पंत की बोली ने इसे तोड़ दिया.
अन्य खिलाड़ियों पर भी बड़ी बोली
ऑक्शन के पहले दिन कई अन्य खिलाड़ियों ने भी बड़ी रकम हासिल की. इनमें अर्शदीप सिंह, जोस बटलर और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज शामिल हैं.
अर्शदीप सिंह (भारत) - 18 करोड़ रुपये, पंजाब किंग्स
कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) - 10.75 करोड़ रुपये, गुजरात टाइटन्स
जोस बटलर (इंग्लैंड) - 15.75 करोड़ रुपये, गुजरात टाइटन्स
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 11.75 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
मोहम्मद शमी (भारत) - 10 करोड़ रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2025 का यह मेगा ऑक्शन न केवल रिकॉर्ड तोड़ रहा है, बल्कि यह दिखा रहा है कि टी20 क्रिकेट में खिलाड़ियों की अहमियत और उनकी मांग लगातार बढ़ रही है.