आखिर कैसे गए चमकते? IPL Auction 2025 के 3 स्टार्स की दमकती कहानी
IPL Auction 2025 में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. इस नीलामी में पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने, जबकि श्रेयर अय्यर दूसरे महंगे खिलाड़ी बने. आखिर इन खिलाड़ियों पर इतनी बोली क्यों लगाई गई, आइए इसका जवाब जानते हैं...;
IPL Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हो रहा है. नीलामी के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा. टॉप-3 में शामिल तीनों खिलाड़ी भारतीय हैं. इस बार की नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों की तुलना में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया.
ऋषभ पंत अब तक की आईपीएल नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे महंगे प्लेयर बने. उन्हें लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 26.75 करोड़, जबकि वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपरजाएंट्स ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन बाजी LSG के हाथ लगी. दिल्ली कैपिटल्स ने भी राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी वह पंत को नहीं खरीद पाई.
30 दिसंबर 2022 को हुआ एक्सीडेंट
रिषभ पंत की स्ट्र्गल के बारे में बात करें तो वे 30 दिसंबर 2022 को उत्तराखंड जाते समय रुड़की के पास एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे. उनके सिर, घुटने और पीठ में गंभीर चोटें आई थी, जिसकी वजह से वे 15 महीने क्रिकेट से दूर रहे. आईपीएल के बाद उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी पंत ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. मौजूदा समय में वे गजब की फॉर्म में हैं.
गुरुद्वारे में सोते थे पंत
रिषभ पंत ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. एक समय ऐसा था, जब वे क्रिकेट के लिए गुरुद्वारे में सोते थे. उनके पास दिल्ली में रहने के लिए कोई जगह नहीं थी. उन्हें क्रिकेटर बनाने में उनकी मां का अहम योगदान रहा. मां मोती बाग गुरुद्वारे में सेवा करती थी, जबकि पंत दिन-रात क्रिकेट की बारीकियां सीखने में लगे रहते थे.
पंत ने सबसे पहले अंडर-12 टूर्नामेंट खेला. इसमें उन्होंने तीन शतक लगाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता. इसके बाद पंत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 2016 के अंडर-19 विश्वकप में नेपाल के खिलाफ 24 गेंदों पर 75 रन की धमाकेदार पारी खेली. यह टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक था. इसके बाद नामीबिया के खिलाफ उन्होंने शतक भी लगाया. पंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 32 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. यह कारनामा उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ किया.
रिषभ पंत ने अपना टेस्ट डेब्यू 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ, वनडे डेब्यू 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, टी-20 डेब्यू 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ और आईपीएल डेब्यू 27 अप्रैल 2016 को गुजराय लायंस के खिलाफ किया था. उनका जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए पंजाब किग्स और दिल्ली कैपिटल्स में होड़ लगी रही. अंत में बाजी PBKS के हाथ ली. अय्यर ने अपनी कप्तानी में पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया था. पंजाब को एक कप्तान की जरूरत थी. इसलिए उसने श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए 26.75 करोड़ खर्च कर डाले. पिछली बार अय्यर को नीलामी में केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
श्रेयस अय्यर ने नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ 57 गेंदों पर 228 की स्ट्राइक रेट के साथ 130 रनों की तूफानी पारी खेली. इसका असर भी उनकी नीलामी पर देखने को मिला. अय्यर ने 2015 में दिल्ली की टीम की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था. उन्हें अपने पहले आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड मिला था.
संघर्षों से भरा रहा है जीवन
श्रेयस अय्यर का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. उन्होंने बचपन में काफी संघर्ष किया था. उनका जन्म मुंबई में 6 दिसंबर 1994 को हुआ था. एक बार उनके पिता संतोष अय्यर उन्हें लेकर शिवाजी पार्क गए थे, जहां प्रवीण आमरे, शिवलकर और संदेश कावले ने अय्यर में काबिलियत तो देखी, लेकिन उन्हें लेने से मना कर दिया. उनका कहना था कि उन्होंने 25 खिलाड़ियों को चुन लिया है. वे अगले साल आएं. अय्यर ने धैर्य रखा, जिसके बाद उन्हें अगले साल चुन लिया गया.
अय्यर ने भारत की ओर से 2014 में अंडर-19 वर्ल्डकप खेला. फिर 2015 आईपीएल ऑक्शन में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.6 करोड़ में खरीद लिया. इस सीजन में वे सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने थे. श्रीलंका के खिलाफ 2017 में उन्होंने वनडे में डेब्यू किया. फिर 2018 में वे आईपीएल में दिल्ली के कप्तान बन गए. वे दिल्ली की कप्तानी बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. हालांकि, 2021 में वे चोट की वजह से आईपीएल का आधा सीजन ही खेल पाए, जिसके बाद पंत को कप्तान बनाया गया. इसके बाद 2022 में अय्यर को रिलीज कर पंत को कप्तान बना दिया. फिर अय्यर केकेआर की टीम से जुड़े और उसे आईपीएल चैंपियन बनाया.
वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. इससे पहले, उन्हें रिलीज कर दिया गया था. अय्यर ऑलराउंडर हैं. वे गेंदबाजी, बल्लेबाजी और कप्तानी भी कर सकते हैं. उन्होंने 19 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे, 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और 20 सितंबर 2021 को आरसीबी के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था.
पत्नी को मानते हैं लकी चार्म
वेंकटेश पत्नी श्रुति को अपना लकी चार्म मानते हैं. उनका कहना है कि शादी के एक महीने बाद ही इंग्लैंड के ऐतिहासिक काउंटी क्लब लंकाशायर से उनका कॉन्ट्रैक्ट हुआ, जिससे उन्हें बतौर फीस 75 लाख रुपये मिले. अब आईपीएल में भी उन्हें मोटी रकम मिली है.
मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं वेंकटेश
वेंकटेश इंदौर के रहने वाले हैं. उनका जन्म 25 दिसंबर 1994 को हुआ था. उन्होंने 2014-15 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ मध्य प्रदेश की ओर से टी-20 डेब्यू किया था. इसके बाद 2018 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वेंकटेश आज क्रिकेटर नहीं बनते तो वे IIT या IIM में होते. वेंकटेश ने फाइनेंस में एमबीए किया, जिसके बाद उन्हें 2018 में बेंगलुरु में नौकरी भी मिली, लेकिन उन्होंने उसे छोड़ दिया और क्रिकेट को अपना करियर बना लिया.