अभिषेक शर्मा की सेंचुरी, ट्रैविस हेड की फिफ्टी; SRH ने PBKS को 8 विकेट से रौंदा

IPL 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए, जिसे अभिषेक शर्मा के शानदार शतक की बदौलत हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर हासिल कर लिया. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 12 April 2025 11:45 PM IST

IPL 2025 SRH Vs PBKS Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 245 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. अभिषेक शर्मा के शानदार शतक की बदौलत हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर हासिल कर लिया. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला.

अभिषेक शर्मा ने महज 55 गेंदों पर 256.36 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए. वहीं, ट्रैविस हेड ने 37 गेंद में 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 66 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन 21 और ईशान किशन 9 रन बनाकर नाबाद रहे.

श्रेयस अय्यर ने बनाए 82 रन

इससे पहले, श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 82 रन बनाए. उनके अलावा, प्रियांश आर्य ने 36, प्रभसिमरन सिंह ने 42, नेहाल वढेरा ने 27, शशांक सिंह ने 2 और मैक्सवेल 3 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस 34 और मार्को यान्सन 5 रन बनाकर नाबाद रहे.

हर्षल पटेल ने चटकाए 4 विकेट

हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा, एशान मलिंगा ने 45 रन देकर 2 विकेट झटके. मोहम्मद शमी सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवर में 75 रन दिए.  उनके आखिरी ओवर में स्टोइनिस ने लगातार 4 छक्के जड़े.

Similar News