LSG ने RR को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया, नहीं काम आई यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी; आवेश खान ने चटकाए 3 विकेट
IPL 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया. आवेश खान ने अंतिम ओवर में 9 रन नहीं बनने दिए. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया. इससे पहले, लखनऊ ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में राजस्थान 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना पाई.;
IPL 2025 RR Vs LSG LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया. लखनऊ ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन राजस्थान की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी. यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी टीम के काम नहीं आई. अंतिम ओवर में आवेश खान ने राजस्थान को 9 रन नहीं बनाने दिए. उन्होंने इस मैच में 3 विकेट चटकाए.
राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंद पर 74 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. वहीं, अपना पहला मैच खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 34 रन बनाए. नीतीश राणा 7 गेंद पर 1 छ्क्के की मदद से 8 रन ही बना सके.
कप्तान रियान पराग ने 26 गेंद पर 39 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. शिमरन हेटमायर ने 7 गेंद पर 12 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए. ध्रुव जुरेल 6 और शुभम दुबे 3 रन पर नाबाद रहे.
आवेश खान ने चटकाए 3 विकेट
LSG की ओर से आवेश खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, शार्दुल ठाकुर और एडेन मार्करम को 1-1 विकेट मिला.
इससे पहले, लखनऊ की तरफ से एडेन मार्करम और आयुष बडोनी ने अर्धशतक लगाया. वहीं, अब्दुल समद ने महज 10 गेंदों पर 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 30 रनों की पारी खेली. राजस्थान की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट हासिल किए. मार्करम ने 45 गेंद में 66 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, बडोनी ने 34 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 50 रन बनाए.
मार्श-पूरन का बल्ला रहा खामोश
मिचेल मार्श और निकोलस पूरन का बल्ला आज खामोश रहा. मार्श महज 4 रन बना सके, जबकि पूरन ने भी 8 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए. कप्तान रिषभ पंत ने 9 गेंद पर 3 रन बनाए. अब्दुल समद 30 और डेविड मिलर 7 रन बनाकर आउट हुए.
वानिंदु हसरंगा ने चटकाए 2 विकेट
वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे ने 1-1 विकेट चटकाए.