नीतीश राणा की हाफ सेंचुरी, नूर-पाथिराना और खलील के 2-2 विकेट; RR ने CSK को दिया 183 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 का 11वां मुकाबला RR और CSK के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा के शानदार अर्धशतक की बदौलत चेन्नई के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा है. सीएसके की ओर से खलील अहमद और नूर अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए. मथीसा पाथिराना को भी 2 विकेट मिले. यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 March 2025 9:32 PM IST

IPL 2025 RR Vs CSK Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा के शानदार अर्धशतक की बदौलत चेन्नई के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा है. सीएसके की ओर से खलील अहमद, मथीसा पाथिराना और नूर अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए.

नीतीश राणा ने 36 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया. राणा के अलावा, कप्तान रियान पराग ने 28 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 बनाए.

संजू सैमसन ने बनाए 20 रन

संजू सैमसन ने 16 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए. वहीं, यशस्वी जायसवाल 4, ध्रुव जुरेल 3, वानिंदु हसरंगा 4 और जोफ्रा आर्चर 0 रन बनाकर आउट हुए. शिमरन हेटमायर 16 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. कुमार कार्तिकेय 1 रन बनाकर रन आउट हो गए. महीश तीक्षणा 2 और तुषार देशपांडे 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

अश्विन और जडेजा को मिला 1-1 विकेट

CSK की ओर से नूर अहमद ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, खलील अहमद ने 4 ओवर में 38 रन और मथीशा पाथिराना ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि 1-1 विकेट अश्विन, और रविंद्र जडेजा को मिला. यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Similar News