Nitish Rana की CSK के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी, रैना-रहाणे के खास क्लब में हुए शामिल

IPL 2025 का 11वां मुकाबला RR और CSK के बीच खेला जा रहा है. यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. राजस्थान के बल्लेबाज नीतीश राणा ने इस मैच में तूफानी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 36 गेंदों पर 81 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 छक्के शामिल हैं. अपनी इस पारी के दौरान वे सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे के खास क्लब में शामिल हो गए.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 March 2025 8:38 PM IST

IPL 2025 RR Vs CSK Nitish Rana Half Century:  इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 का 11वां मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान के नीतीश राणा ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने पावरप्ले यानी 1 से 6 ओवर के अंदर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

नीतीश राणा ने 5.5 ओवर में 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के एक ओवर में बैक टू बैक 2 छक्का और 1 चौका लगाया. इस ओवर में कुल 19 रन बने. यह पारी का पांचवां ओवर था. 

सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे के खास क्लब में शामिल हुए राणा

नीतीश राणा उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने नंबर 3 या उससे नीचे आकर 1 से 6 ओवर के बीच अर्धशतकीय पारी खेली. उनसे पहले पावरप्ले में सीएसके की तरफ से सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई में 2014 में दूसरे क्वालिफायर में 25 गेंदों पर 87 रन बनाए थे. वहीं, मोईन अली ने सीएसके की ही तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ब्रेबोर्न में 2022 में 21 गेंदों पर 59 रन बनाए थे.

नीतीश राणा ने 22 गेंदों पर सीएसके के खिलाफ 58 रन बनाए. उनसे पहले अंजिक्य रहाणे ने सीएसके की तरफ से मुंबई के खिलाफ 2023 में 20 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी. वहीं, रिद्धिमान साह ने पंजाब किंग्स की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2014 में 23 गेंदों पर 52 रन बनाए.  

अश्विन ने वाइड गेंद डालकर लिया राणा का विकेट

राणा ने 36 गेंदों पर 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 225 की स्ट्राइक रेट के साथ 81 रन बनाए. उन्हें अश्विन ने 12वें ओवर में आउट किया. उनके अलावा, संजू सैमसन ने 16 गेंद में 1 चौके 1 छक्के लगाते हुए 20 रन बनाए. राजस्थान ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 129 रन बना लिए. रियान पराग 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

Similar News