IPL 2025 Qualifier-1: पंजाब को हराकर चौथी बार फाइनल में पहुंची बेंगलुरु, साल्ट की तूफानी फिफ्टी; हेजलवुड-सुयश के 3-3 विकेट
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. पंजाब ने बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 102 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे बेंगलुरु ने 10 ओवर में हासिल कर लिया. फिल साल्ट ने शानदार अर्धशतक लगाया. इससे पहले, पंजाब की पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 रन पर सिमट गई. जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने पंजाब की पारी को तहस-नहस कर दिया. केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.;
IPL 2025 Qualifier-1 PBKS Vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. पंजाब ने बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 102 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे बेंगलुरु ने 10 ओवर में हासिल कर लिया. फिल साल्ट ने शानदार अर्धशतक लगाया. इससे पहले, पंजाब की पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 रन पर सिमट गई. जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने पंजाब की पारी को तहस-नहस कर दिया. केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.
बेंगलुरु की ओऱ से साल्ट ने 27 गेंद पर नाबाद 56 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए. विराट कोहली ने 12 और मयंक अग्रवाल ने 19 रन बनाए. रजत पाटीदार 15 रन बनाकर नाबाद रहे. काइल जेमिसन और मुशीर खान ने 1-1 विकेट लिए.
चौथी बार फाइनल में पहुंची आरसीबी
आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले, वह 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार खिताब जीतने से वंचित रह गई.
मार्कस स्टोइनिस ने बनाए सबसे ज्यादा रन
चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से आए. उन्होंने 17 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 26 रन बनाए. वहीं, प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह उमरजई ने 18-18 रन बनाए.
श्रेयस अय्यर ने बनाए महज 2 रन
पंजाब के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए, जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर, जोस इंगलिश, प्रियांश आर्य, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मुशीर खान और हरप्रीत ब्रार शामिल हैं. अय्यर ने 2, प्रियांश ने 7, इंगलिश ने 4, वढेरा ने 8, शशांक ने 3, मुशीर ने 0 और ब्रार ने 4 रन बनाए.
सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने चटकाए 3-3 विकेट
सुयश शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, जोस हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए. यश दयाल को 2, जबकि भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला.
हारने वाली टीम खेलेगी क्वालिफायर-2
इस मैच को हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी. इसमें टीम एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से भिड़ेगी, जो मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच 30 मई को खेला जाएगा.