IPL 2025: GT के विजय रथ को क्या रोक पाएगी LSG? जानें पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की प्लेइंग 11 के बारे में
IPL 2025 केा 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. आज मिचेल मार्श नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह हिम्मत सिंह को टीम में शामिल किया गया है. गुजरात लगातार 4 मैच जीत चुकी है. वहीं, लखनऊ को भी पिछले दो मैचों में जीत मिली है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है.;
IPL 2025 LSG Vs GT Match: इंडियन प्रीमियर लीग का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) बनाम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच हो रहा है. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. लखनऊ 5 मैचों में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. वहीं, गुजरात 5 मैचों में 4 जीत के साथ पहले नंबर पर है.
लखनऊ ने लगातार 2 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, गुजरात ने पहला मैच गंवाने के बाद लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में लखनऊ के सामने जीत की हैट्रिक लगाने और गुजरात के विजय रथ को रोकने की बड़ी चुनौती होगी.
पिच रिपोर्ट
यह मैच काली मिट्टी की पिच पर खेला जा रहा है. पिछले मैच में लखनऊ ने यहां 203 रन बनाए थे. पिच पर काफी घास है. उम्मीद की जा रहा है कि इस पिच पर एक बार फिर से हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा.
लखनऊ को खलेगी मिचेल मार्श की कमी
लखनऊ को इस मुकाबले में मिचेल मार्श की कमी खलेगी. मार्श की बेटी की तबीयत ठीक नहीं है. उनकी जगह हिम्मत सिंह को टीम में शामिल किया गया है.
LSG की प्लेइंग 11
एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, रिषभ पंत, हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान और रवि बिश्नोई.
इम्पैक्ट- आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, शेमार जोसेफ.
GT की प्लेइंग 11
साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर, वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर और मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट- प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत और जयंत यादव.
खबर अपडेट की जा रही है...