धोनी, कोहली और रोहित IPL 2025 के बाद लेंगे संन्यास? जानें क्यों लगाए जा रहे कयास
IPL के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, माना जा रहा है कि यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा केलिए आखिरी हो सकता है. इसके बाद तीनों संन्यास ले लेंगे. धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स, रोहित मुंबई इंडियंस और कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हैं. इन तीनों के अलावा, फॉफ डू प्लेसिस, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के भी रिटायरमेंट लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं.;
IPL 2025 Updates: इंडिन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) का धमाकेदार आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी IPL हो सकता है. ऐसी अटकलें हैं कि ये खिलाड़ी इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी इस समय 43 साल के हैं. वहीं, कोहली-रोहित भी अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. इनके अलावा, फाफ डू प्लेसिस, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों के भी इस सीजन के बाद संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही है. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं...
महेंद्र सिंह धोनी (एमएस धोनी)
धोनी ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलना जारी रखा. पिछले सीजन में उन्होंने घुटने की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी भूमिका को अंतिम ओवरों तक सीमित कर दिया. पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 53.66 की औसत और 220.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 161 रन बनाए. सीएसके और आईपीएल के लिए उनके योगदान को देखते हुए बीसीसीआई ने रिटेंशन नियमों को समायोजित किया था. इससे धोनी को अकैप्ड खिलाड़ी बने रहने की अनुमति मिली थी. यह देखने वाली बात होगी कि आखिर थाला कब रिटायरमेंट का एलान करते हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब दिलाए हैं. हालांकि, पिछले कुछ सीजन में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. साल 2024 में कप्तानी छोड़ने के बाद 37 वर्षीय रोहित ने 14 मैचों में 32.07 की औसत और 150.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 417 रन बनाए. टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनके अब आईपीएल से भी रिटायरमेंट लेने की संभावना है.
विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 मैचों में 61.75 की औसत के साथ 741 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, आरसीबी अब तक खिताब नहीं जीत पाई है, जो कोहली के करियर में एकमात्र कमी है. उन्होंने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया था. इस सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे. संभवतः यह उनका अंतिम आईपीएल सीजन हो सकता है.
फाफ डू प्लेसिस
फाफ डू प्लेसिस ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 में खेला था. हालांकि, आईपीएल में उनकी चमक अभी भी दिखाई देती है. उन्होंने पिछले सीजन आरसीबी की कप्तानी की थी. इस बार उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का उप कप्तान बनाया गया है. 40 साल के डू प्लेसिस ने पिछले सीजन में 15 मैचों में 29.20 की औसत के साथ 438 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में यह संभावना है कि दिल्ली कैपिटल्स को ट्रॉफी दिलाने के साथ वे अपने आईपीएल करियर पर विराम लगा सकते हैं.
सुनील नरेन
सुनली नरेन ने आईपीएल में ऑलराउंडर के रूप में अपनी छाप छोड़ी हैं. उन्होंने ओपनिंग करते हुए विरोधी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करते हुए तेजी से रन बनाए हैं. नरेन ने पिछले सीजन में 15 मैचों में 34.85 की औसत से 488 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं. इसके साथ ही, उन्होंने 17 विकेट भी चटकाए.
आंद्रे रसेल
सुनील नरेन के साथ आंद्रे रसेल के बारे में भी अटकलें हैं कि वे इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लेंगे. रसेल हाल के कुछ सालों में चोट से जुझते हुए नजर आए थे. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने पिछले सीजन में 19 विकेट चटकाए थे. कुल मिलाकर यह देखना दिलचस्प होगा कि थाला समेत ये खिलाड़ी संन्यास लेते हैं या फिर आगे भी खेलते हुए दिखाई देंगे.