IPL 2025 LSG Vs GT: पहले मुकाबले में गुजरात से भिड़ेगा पंजाब, गिल-अय्यर में से किसका खुलेगा 'खाता'?

IPL 2025 का पांचवां मुकाबला 25 मार्च यानी मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे. वहीं गुजरात की कमान एक बार गिल संभालेंगे. आइए, जानते हैं कि दोनों टीमों से किसका पलड़ा भारी है और उनकी ताकत क्या है...;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 March 2025 8:12 PM IST

IPL 2025 PBKS Vs GT 5th Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पांचवें मैच में 25 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब की कप्तानी इस सीजन में श्रेयस अय्यर करेंगे, जो पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब दिला चुके हैं और 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया था.

पंजाब किंग्स के नए मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने टीम में नए जोश का संचार किया है. उन्होंने कहा है कि टीम के पास अतीत का कोई बोझ नहीं है और वे नई यादें बनाने के लिए तैयार हैं.

2002 में गुजरात ने जीता था आईपीएल खिताब

गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल खिताब जीता था और 2023 में उपविजेता रहे थे. वहीं, 2024 में टीम आठवें स्थान पर रही. गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं, जो हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में शतक भी लगाया था.

GT और PBKS में किसका पलड़ा भारी?

GT और PBKS के बीच अब तक कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीन में गुजरात ने जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों में पंजाब ने बाजी मारी है. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान है, जहां वे हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. प्रशंसकों को दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है.

पंजाब किंग्स की टीम पिछले चार सीजन में टॉप-5 में जगह नहीं बना पाई है. वह 2014 में फाइनल में पहुंची था, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी. वहीं, 2018 में टीम ने टॉप-4 में जगह बनाई थी.अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त फॉर्म में दिखाई नजर आए थे. उन्होंने 5 पांच मैचों में 243 रन बनाए थे.

गुजरात की ताकत

गुजरात ने इस बार जोस बटलर को अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में गिल उनके साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा, टीम में शेरफेन रदरफोर्ड, साईं सुदर्शन और शाहरुख खान जैसे बल्लेबाज भी हैं. राशिद खान, राहुल तेवतिया, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर और महिपाल लोमरोर जैसे ऑलराउंडर्स भी हैं, जो टीम को मजबूत बनाते हैं. इसके साथ ही, टीम में मोहम्मद सिराज, कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा और गेराल्ट कोएट्जी जैसे तेज गेंदबाज भी हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर सकते हैं.

पंजाब की ताकत

पंजाब की बल्लेबाजी अय्यर, जोश इंगलिश, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टाइनिश और ग्लेन मैक्सवेल के इर्द गिर्द घूमेगी. वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को जानसेन, शशांक सिंह और मुशीर खान जैसे ऑलराउंडर्स भी टीम के साथ हैं. गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई अर्शदीप सिंह करेंगे. उनका साथ लॉकी फर्ग्युसन, कुलदीप सेन और यश ठाकुर देंगे, जबकि स्पिन की अगुवाई युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार संभालेंगे. 

Similar News