IPL 2025 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स में किसका पलड़ा भारी? जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IPL 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला लखनऊ सुपरजाएंट्स से होगा. यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दोनों टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगी. पिछले सीजन में दिल्ली का हिस्सा रहे रिषभ पंत लखनऊ की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे, जबकि लखनऊ के कप्तान रहे केएल राहुल इस बार दिल्ली का हिस्सा हैं. आइए, जानतें हैं कि दोनों टीमों से किसका पलड़ा भारी है और उनकी संभावित प्लेइंग 11 क्या है...;
IPL 2025 LSG Vs DC Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपरजाएंट्स से होगा. यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें नए कप्तान और कोचिंग स्टाफ के साथ मैदान में उतरेंगी. इस बार लखनऊ की कप्तानी रिषभ पंत, जबकि दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल करते हुए नजर आएंगे.
पिछले सीजन लखनऊ की ओर से खेले केएल राहुल अब दिल्ली का हिस्सा हैं. वहीं, दिल्ली की ओर से खेले पंत लखनऊ की ओर से खेल रहे हैं. आइए, जानतें हैं दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी और उनकी प्लेइंग 11 क्या हो सकती है...
DC और LSG में से किसका पलड़ा भारी?
DC और LSG में से LSG का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 3 में LSG, जबकि DC को 2 मैचों में जीत मिली है. डीसी की दोनों जीत पिछले सीजन में आई हैं.
मयंक यादव, आकाशदीप और आवेश खान पहले मैच से बाहर
LSG की तरफ से मयंक यादव, आकाश दीप और आवेश खान पहले मैच में शायद नहीं खेलेंगे, जिससे टीम का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है. वहीं, दिल्ली की बल्लेबाजी इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक के नाम वापस लेने से थोड़ी कमजोर हुई है.
पिच और मौसम रिपोर्ट
विशाखापट्टनम का ACA-VDCA स्टेडियम हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है. पिछला आईपीएल मैच यहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने 272 रन बनाकर जीता था. अब तक दोनों आईपीएल मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता रही है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की संभावित प्लेइंग इलेवन
- जेक फ्रेजर-मैकगर्क
- फाफ डु प्लेसिस
- अभिषेक पोरेल
- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर)
- अक्षर पटेल
- ट्रिस्टन स्टब्स
- आशुतोष शर्मा
- मिशेल स्टार्क
- कुलदीप यादव
- मुकेश कुमार
- टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर: करुण नायर / मोहित शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की संभावित प्लेइंग इलेवन
- अर्शिन कुलकर्णी
- मिशेल मार्श
- निकोलस पूरन
- आयुष बडोनी
- डेविड मिलर
- अब्दुल समद
- शार्दुल ठाकुर
- आरएस हंगरगेकर
- रवि बिश्नोई
- शमार जोसेफ
- आकाश दीप (यदि फिट हुए तो)