IPL 2025: केएल राहुल की फिफ्टी, खलील अहमद के 2 विकेट; DC ने CSK के सामने रखा 184 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 का 17वां मुकाबला CSK और DC के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. केएल राहुल के शानदार अर्धशतक की बदौलत DC ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. अभिषेक पोरेल ने 33 रन की पारी खेली. वहीं, CSK की ओर से खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. नूर अहमद, रविंद्र जडेजाऔर मथीसा पाथिराना को भी 1-1 विकेट मिला.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 5 April 2025 5:32 PM IST

IPL 2025 CSK Vs DC Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जा रहा है. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, चेन्नई की ओर से खलील अहमद ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. वहीं, अभिषेक पोरेल ने 20 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 33 रन की तेजतर्रार पारी खेली. कप्तान अक्षर पटेल ने भी 14 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 21 रन बनाए.

ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 गेंदों पर बनाए 24 रन

समीर रिजवी ने 15 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 20 रन बनाए. आशुतोष शर्मा 1 रन बनाकर रनआउट हुए. ट्रिस्टन स्टब्स 12 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन और विपराज निगम 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

खलील अहमद ने चटकाए 2 विकेट

चेन्नई की ओर से खलील अहमद ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, रविंद्र जडेजा, नूर अहमद और मथीसा पाथिराना को 1-1 विकेट मिला. मुकेश चौधरी सबसे महंगे रहे. उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. 

अभी तक अजेय रही है दिल्ली

बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में इस समय दिल्ली कैपिटल्स दूसरे, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स आठवें नंबर पर है. चेन्नई ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 1 में जीत, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दिल्ली ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. 

Similar News