IPL में इन 5 खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश, लेकिन अभी तक एक भी मैच में खेलने का नहीं मिला मौका

IPL 2025 में कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने अपने दाम के मुताबिक प्रदर्शन किया है, तो कुछ खिलाड़ी ऐसा करने में नाकाम रहे. हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें अभी तक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला. आइए, इन खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानते हैं...;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 April 2025 3:45 PM IST

IPL 2025 Crorepatis Players:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये में खरीदा गया है. इन खिलाड़ियों के बारे में फ्रेंचाइजी को लगता है कि ये उन्हें ट्रॉफी जिताने में मदद करेंगे. एक तरफ जहां महंगे दामों में खरीदे गए कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से अपनी कीमत को सही ठहराते हैं, वहीं अन्य ऐसा करने में नाकाम रहते हैं. वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका ही नहीं मिलता.

आइए, हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें 2 करोड़ रुपये या उससे अधिक में साइन किया गया है, लेकिन अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया.

1. मयंक यादव - लखनऊ सुपर जायंट्स (₹11 करोड़)

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज रफ़्तार (150+ किमी/घंटा) और दो लगातार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से सभी का ध्यान आकर्षित किया था. सिर्फ 4 आईपीएल मैच खेलने के बाद उनका चयन नेशनल टीम में हो गया. लखनऊ ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ रुपये में बनाए रखा और हाल में BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस भी मिल चुकी है. फिर भी, चोटों के चलते वह टूर्नामेंट के पहले भाग में शामिल नहीं हो पाए. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह जल्द ही टीम ज्वाइन कर लेंगे. एलएसजी ने आठ में से पांच जीत दर्ज कर संघर्ष कर रहे मध्य-क्रम में मयंक की वापसी से मजबूती ला सकती है.

2- टी. नटराजन- दिल्ली कैपिटल्स (₹10.75 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में उनके लिए ₹10.75 करोड़ खर्च किए, जो 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे ज्यादा 19 विकेट चटकाए थे. आईपीएल में अब तक 61 मैचों में 67 विकेट उनके अनुभव को दर्शाते हैं, लेकिन मौजूदा तेज़ गेंदबाजी लाइनअप- मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और मोहित शर्मा की मजबूती के कारण उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली. डीसी की फॉर्म (7 में 5 जीत) ने उन्हें इंतज़ार करवाया हुआ है, लेकिन चोट से उबरने के बाद उनका योगदान अहम हो सकता है.

3. जैकब बेथेल- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (₹2.6 करोड़)

इंग्लैंड के उभरते आलराउंडर जैकब बेथेल को RCB ने ₹2.6 करोड़ में खरीदा था, जिन्होंने हाल ही में नागपुर में इंग्लैंड के लिए ODI डेब्यू भी किया. एक गतिशील लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज़ और स्पिनर के रूप में उन्होंने BBL में 87 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन RCB में अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि टीम ने लिविंगस्टोन और शेफ़र्ड पर भरोसा जताया है. उम्मीद है कि जैसे-जैसे प्लेऑफ़ की दौड़ गर्म होती जाएगी, बेथेल को रोटेशन में शामिल होने का अवसर मिल सकता है.

4. जेराल्ड कोएट्ज़ी- गुजरात टाइटन्स (₹2.4 करोड़)

जेराल्ड कोएट्ज़ी को गुजरात ने ₹2.4 करोड़ में ऑक्शन में खरीदा था. वे अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं, पर GT के लाइनअप में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, साई किशोर और राशिद खान जैसी गेंदबाजों की मौजूदगी ने उनका रास्ता बंद कर दिया है. कैगिसो रबाडा की गैरमौजूदगी के बावजूद कोएट्ज़ी को मौका नहीं मिल पाया, लेकिन जैसे-जैसे थकान और चोटें बढ़ेंगी, उन्हें खेलने का अवसर मिल सकता है.

5. रहमानुल्लाह गुरबाज़- कोलकाता नाइट राइडर्स (₹2 करोड़)

अफगानिस्तान के ओपनर–विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ को KKR ने ₹2 करोड़ में मेगा ऑक्शन में जोड़ा था. दो सत्रों में 14 मैच खेल चुके गुरबाज़ को इस साल एक भी मौका नहीं मिला, क्योंकि टीम ने क्विंटन डी कॉक को जारी रखा, जिनकी निरंतरता (उच्चतम स्कोर 97) ने उन्हें टीम में बरकरार रखा. अगर डी कॉक फेल होते हैं या KKR संयोजन में बदलाव करती है, तो गुरबाज़ को अवसर मिल सकता है

इन पांचों करोड़पतियों की वापसी न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा को परखने का अवसर देगी, बल्कि संबंधित टीमों के लिए प्लेऑफ़ की दौड़ में रणनीतिक बदलाव भी ला सकती है. जैसे-जैसे आईपीएल 2025 का रोमांच बढ़ेगा, ये खिलाड़ी अपनी कीमतों के मुताबिक खेल दिखाकर बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं .

Similar News