वरुण चक्रवर्ती की इंस्टा स्टोरी पर लगी मुहर, अभिषेक नायर फिर से KKR में हुए शामिल

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की इंस्टा स्टोरी के बाद जो अटकलें लगाई जा रही थीं, वह सही साबित हुईं. टीम इंडिया के सहायक कोच पद से हटाए जाने के बाद अभिषेक नायर फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए. नायर पहले भी केकेआर को कोचिंग दे चुके हैं. नायर की कोचिंग शैली और खिलाड़ियों के साथ उनका संवाद हमेशा सराहा गया है.;

Abhishek Nayar Rejoins KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2025 के महत्वपूर्ण चरण में अपने सपोर्ट स्टाफ में अभिषेक नायर की वापसी की पुष्टि की है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर नायर अब ईडन गार्डन्स में टीम के ट्रेनिंग सत्र में शामिल होंगे. उनकी वापसी भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच पद से हटने के बाद हुई है. हालांकि, इस निर्णय की आधिकारिक पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा नहीं की गई है.

अभिषेक नायर की कोचिंग शैली और खिलाड़ियों के साथ उनका संवाद हमेशा सराहा गया है. उनकी मार्गदर्शन में शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक और मानसिक मजबूती में सुधार किया है. उनकी वापसी से टीम के ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक ऊर्जा और स्पष्टता की उम्मीद है, जो प्लेऑफ की ओर बढ़ते हुए KKR के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

मई में खत्म होना था अनुबंध

बता दें कि भारतीय टीम के सहायक कोच के रूप में नायर का अनुबंध मई के अंत तक चलने की उम्मीद थी. हालांकि, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार टेस्ट सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने बदलाव किया फैसला किया. उसने नायर के अलावा, फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंड एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को बर्खास्त कर दिया.

वरुण चक्रवर्ती की इंस्टा स्टोरी पर लगी मुहर

इससे पहले, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की इंस्टा स्टोरी से इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि नायर फिर से केकेआर में शामिल हो सकते हैं. वरुण ने नायर के साथ अपनी तस्वीर स्टोरी में लगाई थी.

अभिषेक नायर की वापसी से KKR की सपोर्ट स्टाफ में एक अनुभवी और भरोसेमंद सदस्य जुड़ गया है, जो टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. 

Similar News