IPL 2025: गुजरात की 'हैट्रिक' पर नजर, हैदराबाद 'चौका' रोकने की करेगी कोशिश; जानें कैसी रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IPL 2025 का 19वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. एक तरफ जहां हैदराबाद पहला मैच जीतने के बाद लगातार तीन मुकाबले गंवा चुकी है, वहीं दूसरी तरफ गुजरात पहला मुकाबला हारने के बाद लगातार 2 मैच जीत चुकी है. इस मैच में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की तिकड़ी से हैदराबाद को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.;
IPL 2025 SRH Vs GT Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 19वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. SRH ने इस सीजन की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन उसके बाद से लगातार तीन मैच हार चुकी है. वहीं, गुजरात टाइटंस पहला मैच गंवाने के बाद लगातार दो मैच जीत चुकी है. गुजरात प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि हैदराबाद अंतिम पायदान पर है,
SHR की बल्लेबाजी में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की तिकड़ी 4 मैचों में अब तक केवल 284 रन ही बना पाई है, जिसमें किशन की सेंचुरी भी शामिल है. गेंदबाजी में भी SRH का प्रदर्शन कमजोर रहा है. टीम की इकॉनमी रेट 10.83 और औसत 41.15 है, जो इस सीजन में सबसे खराब है.
गिल, सुदर्शन और बटलर की तिकड़ी से गुजरात को उम्मीदें
गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर की शीर्ष क्रम की तिकड़ी ने अब तक तीन मैचों में कुल 437 रन बनाए हैं, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद दूसरा सबसे ज्यादा है. हालांकि, डेथ ओवर्स में गेंदबाजी में GT की इकॉनमी रेट 12.73 है, जो चिंता का विषय हो सकता है.
हार का चौका लगाने से बचना चाहेगी हैदराबाद
SRH के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह पहला मैच जीतने के बाद हार की हैट्रिक लगा चुकी है. ऐसे में उसकी कोशिश अपने हार के क्रम को तोड़ने पर होगी. दूसरी ओर, GT अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर जीत की लय बनाए रखना चाहेगी.
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
- ट्रैविस हेड
- अभिषेक शर्मा
- ईशान किशन
- नीतीश कुमार रेड्डी
- अनिकेत वर्मा
- हेनरिक क्लासेन
- कामिंडु मेंडिस
- पैट कमिंस
- हर्षल पटेल
- मोहम्मद शमी
- जीशान अंसारी
गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन
- साई सुदर्शन
- शुभमन गिल
- जोस बटलर
- शेरफेन रदरफोर्ड
- शाहरुख खान
- राहुल तेवतिया
- अरशद खान
- आर साई किशोर
- मोहम्मद सिराज
- प्रसिद्ध कृष्णा
- ईशांत शर्मा
हैदराबाद की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद की पिच बैटिंग के अनुकूल है. यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है, जिसकी वजह से यहां हाईस्कोरिंग वाले मुकाबले देखे जाते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 213 रन है. SRH ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाए थे. टाइटन्स ने पिछले सीजन में घरेलू मैदान पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि हैदराबाद में खेला गया मैच रद्द हो गया था.