बुमराह नहीं इस तेज गेंदबाज को ICC ने चुना 2024 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर

ICC ने शनिवार को क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना है. ICC ने उन्हें पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया है. पिछले कई सालों में इंडियन टीम के साथ उनका परफॉमेंस काफी शानदार रहा है. उनकी परफॉमेंस ने सभी को इंप्रेस किया.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 25 Jan 2025 7:04 PM IST

इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए खुश खबर ICC ने शनिवार को टीम के तेज बॉलर अर्शदीप सिंह को ICC मेंस टी-20 क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया है. 25 साल के इस तेज गेंदबाज को लंबे समय से टॉप पर माना जा रहा था. हालांकि, अब ICC ने उन्हें पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया है. पिछले कई सालों में इंडियन टीम के साथ उनका परफॉमेंस काफी शानदार रहा है.

साल 2024 ये वही साल था जब अर्शदीप ने कमाल गेंदबाजी की इसी साल उन्होंने इंटरनेशनल डेबु किया था. यही साल था जब खेल जगत में उन्होंने खुद को वर्ल्ड क्लास बॉलर के रूप में इस्टैब्लिश किया है.

टॉप बॉलर्स में रहा उनका नाम

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन प्लेयर्स की लिस्ट में अर्शदीप सिंह का नाम टॉप पर रहा है. साल 2024 में उनकी परफॉमेंस ने सभी को इंप्रेस किया. फाइनल्स के समय में अर्शदीप साउथ अफ्रिका को हराने में अहम भूमिका निभाई और जीत का खिताब हासिल किया था. इस तरह इस जीत में उनका योगदान काफी अहम है. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में उनकी जगह इस साल बनी रही आपको बता दें कि उन्होंने सिर्फ़ 18 मैचों में 36 विकेट लिए.

हालांकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में और भी खिलाड़ी शामिल है. लेकिन इंडियन टीम से अर्शदीप का नाम ही टॉप पर रहा. अन्य खिलाड़ियों की अगर बात की जाए तो उनमें सऊदी अरब के उस्मान नजीब, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, यूएई के जुनैद सिद्दीकी, हॉन्ग कॉन्ग के एहसान खान का नाम लिस्ट में दर्ज हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रहा करियर

वहीं उनके T20 मैच के करियर की अगर बात की जाए तो सिंह ने 61 मैच में इंडिया को रिप्रिसेंट किया है. जिसमें इस तेज गेंदबाज ने 17.91 की औसत, 13.03 की स्ट्राइक रेट और 8.25 की इकॉनमी के साथ 97 बल्लेबाजों को आउट किया है. इस फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 9 रन देकर 4 विकेट रहा है.

Similar News